कानपुर में रो रहे जमाती, पहले की बदस्लुकी तो अब लगा रहे जान बचाने की गुहार

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 400 के करीब, मरने से लग रहा है जमातियों को डर, गाली गलौच करने वाले अब कर रहे मिन्नतें, वहीं कन्नौज में हुआ पुलिस टीम पर हमला

Corona In Up
Corona In Up

पॉलिटॉक्स न्यूज/यूपी. यूपी के जिन अस्पतालों में कभी जमात से जुड़े लोग चिकित्साकर्मियों के साथ बदस्लूकी कर रहे थे, थूंक रहे थे या अभद्रता कर रहे थे, वही अब डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ के आगे हाथ जोड़कर बिलख रहे हैं और जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं. देश में दिनोंदिन बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले अब उन लोगों को दहशत में डाल रहा है जो अब तक ये मानकर बैठे हुए थे कि पूजा पाठ करने और नमाज पढ़ने से महामारी से बचा जा सकता है. यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 पार हो गई है. एक तरफ ये माहौल है, वहीं दूसरी ओर कन्नौज में पुलिस वालों पर फिर से हमला हुआ है जिसमें एक को चोट आई है.

दरअसल कानपुर के हैलट अस्पताल में तब्लीगी जमात से जुड़े तीन लोगों को कोरोना वॉर्ड में भर्ती किया गया है. ये वहीं लोग हैं जिन्होंने पिछले दिनों डॉक्टर्स के साथ अभद्रता की थी और नर्सिंग स्टाफ से पान गुटखे की डिमांड तक कर दी थी. गाली गलौच भी की गई थी. इनमें से एक ने तो अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अपने आपको वार्ड में बंद कर लिया था. बाद में रासुका लगाने की धमकी के बाद उसके तेवर ढीले पड़े. अब जैसे ही तीनों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया, इन्हें संक्रमण का डर सता रहा है. अब तीनों जमाती पैरामेडिकल स्टाफ के सामने बिलख-बिलख कर रो रहे हैं. गुरुवार की ही बात है जब तीनों जमाती पैरामेडिकल स्टॉफ से कहने लगे कि हमें घरवालों की याद आ रही है. कृप्या कर बस आप लोग हमारी जान बचा लीजिए.

रासुका के बाद भी जमातियों द्वारा डॉक्टरों के साथ बदसलूकी जारी, यूपी में फिर से मिले 7 विदेशी जमाती

इस पर पैरामेडिकल स्टॉफ और अस्पताल के अन्य स्टाफ ने इन लोगों को ढांढस बंधाया और हौसला बढ़ाते हुए समझाया कि जल्दी ठीक होने के लिए आप लोग प्रोटोकॉल का पालन करें. डॉक्टरों की बात मानें और समय से दवा खाएं. तीनों इस कदर डरे हुए हैं कि उन्होंने कहा वे फीवर चार्ट भी खुद ही भरेंगे. इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग जीतकर आएंगे और अपने घर को लौटेंगे. इसके लिए हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है.

एक ओर जान बचाने की गुहार लगाई जा रही है तो दूसरी ओर पुलिस टीम पर हमला भी हो रहा है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दो पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का पालन कराना उस समय भारी पड़ गया जब झुंड में खड़े लोगों ने दोनों पर हमला कर दिया. एक तो बच कर निकल गया लेकिन दूसरा भीड़ के हत्थे चढ़ गया और भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी. मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की मंडी चौकी के ग्राम ढकुरैया का है.

बिहार-झारखंड में तेजी से फैल रहा कोरोना, बिहार में 12 नए मामले आए तो झारखंड में हुई एक की मौत

एक हफ्ते में कन्नौज में पुलिस के साथ मारपीट का यह दूसरा मामला है. इससे पहले 3 अप्रैल को छत पर सामूहिक नमाज पढ़ने वालों को समझाने गई पुलिस पर पथराव किया था. इससे पहले 29 मार्च को आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के भदरौली कस्बे में भीड़ ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था. दोनों लॉकडाउन का उलंघन कर रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझा रहे थे.

वहीं 6 अप्रैल को बरेली में गांव करमपुर चौधरी में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के होने की सूचना पर पहुंचे दो सिपाहियों को पूछताछ करने पर लोगों ने पहले दोनों से हाथापाई की. उसके बाद पुलिस बैरियर वन चौकी में आगजनी करने की कोशिश की. हालांकि योगी सरकार इस तरह का व्यवहार करने वालों पर सख्ती दिखा रही है लेकिन मारपीट और हमला करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का ग्राफ गुरुवार को 400 पार हो गया है. बीते 24 घंटे के भीतर यहां 67 नए केस सामने आए. अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 410 हो गई है. इनमें 221 तब्लीगी जमाती हैं. गुरुवार को राज्य के 15 जिलों में चिन्हित 104 हॉटस्पॉट को सील कर पुलिस का कड़ा पहरा किया गया है.

Leave a Reply