Politalks.News/Maharashtra/Delhi. बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का बवाल अब सदन में भी पहुंच गया है जहां आर पार की लड़ाई हो रही है. बीजेपी के गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन के बॉलीवुड पर दिए बयान पर मंगलवार को राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन भड़क उठी और उन्होंने रवि किशन को जमकर आड़े हाथ लिया. ‘जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया’ तक कह दिया. उनके इस बयान पर रवि किशन ने तो केवल इतना सा कहा कि मुझे जया बच्चन से इस बयान की उम्मीद नहीं थी लेकिन मौजूदा समय में बीजेपी की फायरब्रांड नेता की कथित भूमिका निभा रही कंगना ने जया पर करारा पलटवार करते हुए कहा ‘अगर अभिषेक बच्चन एक दिन फंदे से लटका मिले तो कैसा लगेगा?’ इस बयान के साथ ही कंगना ने बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जोहर को भी निशाने पर ले लिया. इस बयानबाजी में बाबुल सुप्रीयो, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी ने भी एंट्री ली है.
दरअसल बीजेपी सांसद रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ड्रग्स ट्रैफिकिंग का मसला चिंता का है, इसमें बॉलीवुड के भी कुछ लोगों का कनेक्शन है. उन्होंने शून्यकाल के दौरान कहा कि पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हो रही है. यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है. हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जांच कर रही है. ऐसे में सरकार की ओर से इस मसले की जांच तेज की जानी चाहिए.
अब राज्यसभा में जया बच्चन ने मंगलवार को बिना किसी का नाम लिए कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. ये इंडस्ट्री लाखों लोगों को रोजगार देती है, आपदा के समय सरकार की मदद करती है लेकिन सबसे अधिक टैक्स दिए जाने वालों को भी परेशान किया जा रहा है. जया बच्चन ने कहा कि लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया. वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही हैं. ये शेम है. बच्चन ने कहा कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘किसने मां का दूध पिया, जो उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोक सके’
हालांकि जया के बयान पर रवि किशन ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि जयाजी मेरा समर्थन करती हैं. इंडस्ट्री में सभी ड्रग्स नहीं लेते, लेकिन जो लोग लेते हैं, वे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने की योजना का हिस्सा हैं. जब मैंने और जयाजी फिल्म इंडस्ट्री को ज्वाइन किया था, तब हालात ऐसे नहीं थे, लेकिन आज इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है.
लेकिन अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर ट्वीट करे मामले को गरमा दिया. कंगना रनौत ने जया बच्चन के बयान पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट करते हुए कहा, ‘आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती. क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं’.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1305742115255668736?s=20
वहीं कंगना ने बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जोहर पर भी निशाना साधा दिया. कंगना ने कहा, ‘इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई. क्या निर्माण किया उन्होंने, अधिकतर वाहियात फ़िल्मों और सिवाह आइटम नम्बर के.’ कंगना ने कहा कि पैसे और नाम तो दाउद ने भी कमाया है मगर इज़्ज़त चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं.
क्या निर्माण किया? आइटम नम्बर्ज़ का? अधिकतर वाहियात फ़िल्मों का? ड्रग्स कल्चर का? देशद्रोह और टेररिज़म का? बॉलीवुड पे दुनिया हंसती है, देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है, पैसे और नाम तो दवूद ने भी कमाया है मगर इज़्ज़त चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं । https://t.co/PbFlDage82
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
इस जुबानी जंग में शिवसेना सांसद संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी ने भी एंट्री ली है. दोनों शिवसेना सांसदों ने जया बच्चन का समर्थन किया. संजय राउत ने कहा कि कंगना रनौत ने जो बयान दिया है, उस पर बच्चन परिवार जवाब दे सकता है. शिवसेना नेता ने कहा कि जो लोग भी सवाल खड़े कर रहे हैं, पहले उनका ही डोप टेस्ट होना चाहिए. अगर अंतरराष्ट्रीय रास्तों से ड्रग्स आ रहा है तो ये केंद्र और केंद्रीय एजेंसियों की जिम्मेदारी है. अगर किसी इंडस्ट्री में कुछ बुरे लोग हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि पूरी इंडस्ट्री को ही बदनाम कर दो.
We've stopped talking about the Kangana Ranaut issue. But we're taking note of everything & every action which precipitates, in this matter. We'll understand which political party and which individual, think what, of our great state: Sanjay Raut, Shiv Sena leader & Rajya Sabha MP pic.twitter.com/OR2nZrohI0
— ANI (@ANI) September 13, 2020
संजय राउत के अलावा शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी जया बच्चन का समर्थन किया. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट में लिखा कि जया ने बिल्कुल शानदार बोला. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. यही वजह से ही वो उनके समर्थन में आई हैं. फिल्म इंडस्ट्री देश की शक्ति है. ऐसे में उसे बदनाम करना ठीक नहीं है.
Very well spoken Jaya ji. Her words came in support for an industry she has worked in and is passionate about.
Movie industry is India’s soft power and for it to be maligned/dismissed is unfair. https://t.co/ZyHm5z1b5z— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) September 15, 2020
बीजेपी के सांसद और बॉलीवुड सिंगर बाबुल सुप्रियो ने भी जया बच्चन को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि पूरी बॉलीवुड ड्रग्स में शामिल नहीं है. बहुत सारे स्टार्स बेहद अनुशासित हैं.
Like in the Cricket every cricketer wasn't involved, similarly entire Bollywood ISN'T into drugs-NO! It's grossly unfair to say so simply because IT IS NOT TRUE!!Rather Most Stars frm Bollywood R Extremely Disciplined•They Exercise, Diet, Study Work the hard way Hard to Success
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) September 15, 2020
बता दें, हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखने वाली कंगना इन दिनों शिवसेना पर हमलावर हैं. पहली बार हुआ है कि उन्होंने शिवसेना और कांग्रेस की सोनिया गांधी के अलावा किसी अन्य पार्टी नेता पर हमला बोला है. बीजेपी पर हो रहे वार पर जिस तरह से पलटवार कंगना कर रही हैं, उससे से यही साबित हो रहा है कि वे खुद को पार्टी की फायरब्रांड नेता साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं. ये भी बताते चले कि कंगना की मां आशा रानौत ने हाल में बीजेपी ज्वॉइन की है. कंगना को भी बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिल चुका है. हाल में कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की है. ऐसे में उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.