Politalks.News. एनसीबी ने जब से सुशांत और रिया चक्रवर्ती के ड्रग कनेक्शन की पड़ताल शुरु की, तब से बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आ गया. अब बॉलीवुड के 25 से ज्यादा सेलेब्स के नाम इस कनेक्शन में सामने आए हैं. सोमवार को बीजेपी के सांसद रवि किशन ने इस मामले पर सवाल उठाया तो आज राज्यसभा में जया बच्चन भड़क उठी और रवि किशन को आड़े हाथ ले लिया. उसके बाद एंट्री ली कंगना रनौत ने जो इस मुद्दे पर मुखर होकर बोल रही है. उन्होंने जया पर भी मोर्चा खोल दिया और उनके परिवार को ही इस घेरे में ले लिया. इसके बाद सेलेब्स एक दूसरे के पक्ष विपक्ष में आ गए. कंगना ने जहां रवि किशन का समर्थन किया, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स जया बच्चन के सपोर्ट में आ गए.
शुरुआत करें कंगना ने, जिन्होंने जया के साथ करण जौहर पर निशाना साधा. कंगना ने पहले जया के परिवार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती. क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं.’
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1305742115255668736?s=20
यह भी पढ़ें: पंगा गर्ल के एक्शन पर टॉलीवुड का रिक्शन, ‘आपकी हिम्मत को सलाम’
इसके बाद कंगना ने बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जोहर पर भी निशाना साधा दिया. कंगना ने कहा, ‘इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई. इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासियों ने बनाई है.’
इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई,बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है,उस फ़ौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया,उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है,उस नागरिक ने जिसने टिकट ख़रीदा और दर्शक का किरदार निभाया,इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है। https://t.co/klkJlqcJ6C
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
आगे कंगना ने लिखा, ‘करण जौहर ने क्या निर्माण किया? आइटम नम्बर्ज़ का? अधिकतर वाहियात फ़िल्मों का? ड्रग्स कल्चर का? देशद्रोह और टेररिज़म का? बॉलीवुड पे दुनिया हंसती है, देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है, पैसे और नाम तो दाउद ने भी कमाया है मगर इज़्ज़त चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं.’
क्या निर्माण किया? आइटम नम्बर्ज़ का? अधिकतर वाहियात फ़िल्मों का? ड्रग्स कल्चर का? देशद्रोह और टेररिज़म का? बॉलीवुड पे दुनिया हंसती है, देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है, पैसे और नाम तो दवूद ने भी कमाया है मगर इज़्ज़त चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं । https://t.co/PbFlDage82
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
इसके बाद सेलेब्स ने जया के समर्थन में ट्वीट करना शुरु कर दिया. तापसी पन्नू ने राज्यसभा के मानसून सत्र का वीडियो शेयर कर लिखा- ‘हम हमेशा पहल, वजह और जागरूकता अभियान के लिए खड़े हुए हैं. अब इस कर्ज को वापस चुकाने का वक्त आ गया है. मुंहतोड़ जवाब देते हुए! फिर से एक बार फिल्म इंडस्ट्री से एक महिला ने आवाज उठाई है, सम्मान’.
https://twitter.com/taapsee/status/1305746950319300608?s=20
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर्स ने लिया आड़े हाथ
तापसी के अलावा डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी जया प्रति अपना सम्मान जाहिर किया है. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर लिखा- ‘जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं, जिनको पता नहीं वो देख लें, रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है’.
जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूँ। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है। pic.twitter.com/HUbQz8uu9t
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 15, 2020
सिंगर बाबुल सुप्रियो ने भी जया को सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूरी बॉलीवुड ड्रग्स में शामिल नहीं है. बहुत सारे स्टार्स बेहद अनुशासित हैं.
Like in the Cricket every cricketer wasn't involved, similarly entire Bollywood ISN'T into drugs-NO! It's grossly unfair to say so simply because IT IS NOT TRUE!!Rather Most Stars frm Bollywood R Extremely Disciplined•They Exercise, Diet, Study Work the hard way Hard to Success
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) September 15, 2020
एक्ट्रस दिया मिर्जा ने लिखा, ‘जयाजी बिल्कुल सही कह रहे हैं. इतनी आभारी कि उन्होंने हमारे उद्योग के लिए बात की. हम हमेशा सामाजिक उत्थान और सामाजिक भलाई में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उद्योग ने हमेशा सरकारों की मदद की है. हमारे फिल्म उद्योग का यह अभद्र व्यवहार अन्यायपूर्ण और निंदनीय है.’
Jayaji is absolutely right. So grateful that she spoke up for our industry. We are always committed to contribute towards social upliftment and social good. The industry has always helped governments. This vilification of our film industry is unjust and condemnable.
— Dia Mirza (@deespeak) September 15, 2020
एक्ट्रस सोनम कपूर और एक्टर फरहान अख्तर ने भी जया बच्चन का समर्थन किया है.
I want to be her when I grow up.. https://t.co/gXMBGu1ifA
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 15, 2020
https://twitter.com/FarOutAkhtar/status/1305794491647836162?s=20