पॉलिटॉक्स न्यूज. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में तृतीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन तथा द्वितीय पुलिस एक्सपो के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. यहां उन्होंने पुलिस को आम जनता के साथ शिष्टाचार से पेश आए और मित्रवत व्यवहार करने की नसीयत देते हुए कहा कि इससे जनता का पुलिस में विश्वास बढ़ेगा और लोग विपत्ति में मदद के लिए पुलिस के पास जाएंगे. साथ ही खट्टर ने पुलिस की व्यवस्था में व्याप्त खराबी को दूर करने के लिए विल पावर की जरूरत बताई.
हरियाणा मुख्यमंत्री ने युवा पुलिस अधीक्षकों से कहा कि हमारी व्यवस्था पुरानी है. इसमें अच्छाइयां भी हैं तो कुछ बुराइयां भी हैं. खट्टर ने व्यवस्था की अच्छाइयों को अपनाने और बुराइयों को त्यागने की सलाह दी. खट्टर ने कहा कि पुलिसीय व्यवस्था में खराबी को दूर करने के लिए ‘विल पावर’ अर्थात् इच्छाशक्ति की जरूरत होती है. उदाहरण देते हुए उन्होंने समझाया कि समाज में व्यवस्था ठीक करते समय अलर्ट रहे, कहीं बुराइयां आप पर हावी ना हो जाएं.
सीएम खट्टर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि हरियाणा में दो साइबर क्राइम के सेल हैं जिनमें से एक गुरुग्राम व दूसरा पंचकूला में है. गुरुग्राम में हाईटेक तथा जीपीएस आधारित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी है जिसमें 35 हजार सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से कानून व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है.
युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन तथा पुलिस एक्सपो का थीम ‘प्रभावी और कुशल पुलिसिंग के लिए नए युग का समाधान’ रहा. सम्मेलन में देश भर से 150 से अधिक युवा पुलिस अधीक्षकों तथा 112 से ज्यादा कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए गए थे.