पॉलिटॉक्स न्यूज. राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने दौसा के रामगढ़ पचवारा में दलित युवती के साथ हुए दुराचार का मामला उठाया और राज्य सरकार से सदन के बाहर सैकड़ों की संख्या में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे लोगों की बात गंभीरता से सुनने की मांग की. उन्होंने कहा कि अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार उनकी आवाज सुनने को तैयार ही नहीं है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि मामले की गंभीरता के बावजूद भी सरकार गहरी नींद में सोयी हुई है और पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.