REET-2016 से जुड़ी याचिका वापस लेगी गहलोत सरकार, तो वहीं 26 सितंबर को REET-2021 परीक्षा

राजस्थान सरकार ने REET-2016 लेवल टू अंग्रेजी विषय की 826 पदों पर वेटिंग लिस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस लेने का फैसला लिया, वहीं 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का इंतजार हुआ खत्म

ashokgehlot4 1614833515
ashokgehlot4 1614833515

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बुधवार का दिन दो-दो खुशखबरी लेकर आया. जहां एक तरफ 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म करते हुए सरकार ने REET परीक्षा की तिथि घोषित कर दी, तो वहीं राजस्थान सरकार ने REET-2016 लेवल टू अंग्रेजी विषय की 826 पदों पर वेटिंग लिस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस लेने का फैसला लिया है. इस निर्णय से लंबे नियुक्ति का इंतजार कर रहे 826 शिक्षकों के लिए बड़ी राहत मिलेगी.

खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम इसकी जानकारी ट्वीट करके दी. मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ”राज्य सरकार ने रीट भर्ती 2016 में अंग्रेजी विषय की प्रतीक्षा सूची जारी करने के हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में दायर SLP को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सकेगी. सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई.”

यह भी पढ़ें: बसपा से कांग्रेसी बने विधायकों और पायलट गुट के बीच बयानबाजी पर प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

आपको बता दें, राजस्थान में रीट-2016 के तहत कुल 4761 पदों पर भर्ती हुई थी. इसका प्रोविजनल रिजल्ट 25 जनवरी 2018 को जारी किया गया था. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद प्रोविजनल सूची को अंतिम रूप देने के लिए रिजल्ट रिशफल किया गया. जिसके बाद उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि रिशफल परिणाम में नियुक्ति प्रकोष्ठ ने (अपात्र और अनुपस्थित श्रेणी के) रिक्त पदों पर नए अभ्यर्थियों का चुनाव करते समय रिशफल परिणाम जारी कर दिया गया. लेकिन नॉन जॉइनर्स श्रेणी के करीब 450 रिक्त पदों पर न तो रिजल्ट रिशफल किया गया और न ही वेटिंग सूची जारी की गई. बल्कि पूर्व में नॉन जॉइनर्स रहे अभ्यर्थियों के रोल नंबर और मेरिट नंबर रिपीट कर दिए गए. इसकी वजह से 450 पूर्व के नॉन जॉइनर्स और रिशफल रिजल्ट के बाद के 376 नॉन जॉइनर्स के पद रिक्त रह गए, यानी कुल 826 पद रिक्त रह गए. मामला हाईकोर्ट में गया. अदालत ने इन पदों को भरने का आदेश दिया तो सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दी थी.

इसके साथ ही सरकार ने राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है, जिसके तहत रीट-2021 परीक्षा 26 सितंबर 2021 को होगी. आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी रीट 2021 के लिए आवेदन 21 जून से 05 जुलाई तक कर सकेंगे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही इसके लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी करेगा.

यह भी पढ़ें: नियुक्तियां: छोटे कार्यकर्ताओं को खुश करने की कवायद जारी, अब 31 निकायों में 167 पार्षद किए नियुक्त

बुधवार शाम को राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. आपको बता दें, इसके पहले राजस्थान बोर्ड ने 12 जून को रीट परीक्षा स्थगित करने की आधिकारिक घोषणा की थी. बोर्ड ने कहा था कि रीट-2021 परीक्षा कोरोना महामारी के कारण स्थगित की जा रही है.
राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि रीट 2021 परीक्षा पहले 25 अप्रैल 2021 को होने वाली थी. लेकिन इडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका देने के लिए इसे स्थगित करके 20 जून कर दिया गया था. लेकिन फिर 20 जून को भी कोरोना महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा.

Leave a Reply