दबंगई: संक्रमित रह चुके MLA साहब ने उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, बेबस नजर आई पुलिस

दिल्ली की सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे कपल का जब चालान काटा गया तो महिला ने जमकर बवाल काटा था, हालांकि उन दोनों पति-पत्नी को जेल भेज दिया गया है, क्या विधायक महोदय पर भी होगी कोई कार्रवाई?

MLA साहब ने उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां
MLA साहब ने उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

Politalks.News/Rajasthan. कोरोना संकट तूफान बनकर देश के सामने खड़ा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस को जलील होना पड़ रहा है. अपने अधिकारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा सख्ती बरते जाने पर उन्हें फटकार सुननी पड़ रही है. दिल्ली की सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे कपल का जब चालान काटा गया तो महिला ने जमकर बवाल काटा था, कुछ ऐसा ही वीडियो पाली जिले में वायरल हो रहा है, जिसमें सुमेरपुर से बीजेपी विधायक जोराराम कुमावत पुलिसकर्मी को डांटते हुए नजर आ रहे हैं और उसे औकात में रहने की नसीहत भी दे रहे हैं. हालांकि, दिल्ली वाली घटना में उक्त महिला और उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, ऐसे में क्या बीजेपी के इन माननीय विधायक पर भी कार्रवाई की जाएगी, शायद नहीं.

आपको बता दें कि यह हालात तो तब हैं जब खुद विधायक जोराराम कुमावत बीती जुलाई में कोरोना संक्रमित हो चुके है. दरअसल, पाली के सुमेरपुर से वर्तमान भाजपा विधायक जोराराम कुमावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 17 अप्रैल शनिवार का बताया जा रहा है. यहां वीकेंड कर्फ्यू के दौरान खुली हुई एक दुकान को बंद करवाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी, हैड कॉन्स्टेबल बृजमोहन की टीम इस दुकान को बंद करवाने पहुंची थी, दुकान बंद करवाने पहुंची पुलिस को देख यहां पर मौजूद बीजेपी विधायक जोराराम कुमावत भड़क गए और पुलिस को औकात में रहने की धमकी दे डाली.

यह भी पढ़ें: यात्री अपने सामान यानी जान की रक्षा स्वयं करें- मोदी के भाषण पर विपक्ष ने लगाए पल्ला झाड़ने के आरोप

वीडियो में जोराराम पुलिसकर्मी को कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- यह सुमेरपुर है मालूम पड़ा, 5-10 मिनट में क्या पहाड़ टूट पड़ेगा, इस पर हैड कांस्टेबल ने कहा- हम तो सरकार की गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं, इस पर विधायक जी बोल रहे हैं- हम भी पालन ही करवा रहे हैं, विधायक साहब ‘कुर्सी के नशे‘ में पुलिस प्रशासन को ही दोषी ठहरा रहे हैं. मजे की बात ये है कि जब ये पूरा मामला चल रहा था उस समय खुद विधायक जोराराम और वो दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिखे. ना तो विधायक साहब ने और ना ही दुकानदार ने मास्क लगा रखा था और ऊपर से पुलिस पर रौब झाड़ रहे हैं सो अलग.

इसके साथ ही बताया यह भी जा रहा है विधायक साहब ने मंगलवार को भी कोविड गाइडलाइन की पालना को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रशासन द्वारा मिठाई की दुकान सीज करने पर बवाल काटा है. यही नहीं इस मामले में बीजेपी विधायक जोराराम कुमावत अपने कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के साथ मुख्य बाजार में धरने पर बैठ गए थे. इन दौरान प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देता रहा लेकिन विधायक साहब अपनी मांगों पर अड़े रहे.

यह भी पढ़ें: अब नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान के तहत होगी सख्त कार्रवाई, प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर जयपुर में

आपको बता दें, पाली जिले के सुमेरपुर में पिछले 20 दिन में मिले 241 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं वहीं अभी एक्टिव केस 198 बताए जा रहे है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते उपखंड में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमितों ने अर्द्धशतक का आंकड़ा पार कर लिया, बीते दिन यहां एक साथ 52 मरीज मिले हैं.

Leave a Reply