कोरोना की दूसरी लहर ‘मोदी मेड डिजास्टर’- ममता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान- देश में कोरोना की दूसरी लहर ‘मोदी द्वारा लाई गई आपदा’, ममता ने इसे ‘मोदी मेड डिजास्टर’ दिया नाम, देश में वैक्सीन और रेमडिसिवर की कमी होने पर भी भेजी जा रही थी विदेश, दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट में एक चुनावी रैली को किया संबोधित, TMC प्रमुख ने कहा-पश्चिम बंगाल केवल ‘बंगाल इंजन सरकार’ द्वारा चलाया जाएगा, ‘मोदी के डबल इंजन’ के द्वारा द्वारा नहीं, हम गुजरात को हमारे राज्य पर कब्जा करने या इसे दिल्ली से चलाने की अनुमति नहीं देंगे, बंगाल ही बंगाल पर शासन करेगा, ममता ने दावा किया कि यह चुनाव ‘पश्चिम बंगाल को बचाने और बंगाली मां के सम्मान की रक्षा’ करने की लड़ाई है,

'मोदी मेड डिजास्टर'
'मोदी मेड डिजास्टर'

Leave a Reply