पॉलिटॉक्स न्यूज/एमपी. कोरोना की जानलेवा महामारी के बीच जान जोखिम में डालकर जंग लड़ रहे डॉक्टर्स, चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मियों सहित कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी और हमलों की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इंदौर में सर्वे करने गई एक टीम पर फिर से हमला हुआ है. हमलावर का नाम पारस बताया जा रहा है जिसने टीम सर्वे टीम पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. बीच बचाव में एक स्थानीय समेत एक स्वास्थ्यकर्मी भी घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक शराब पीए हुए था और नशे में धुत था. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
मामला इंदौर के विनोबा नगर का है जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करने पहुंची थी. सर्वे टीम में डॉक्टर, टीचर, पैरामेडिकल और आशा कार्यकर्ता शामिल थीं. जब टीम घर घर जाकर पूछताछ कर रही थी, इतने में पारस नाम के एक युवक ने टीम के सदस्यों पर चाकू से हमला कर दिया. वो नशे में धुत था और बताया जा रहा है कि वो नशे का ही कारोबार भी करता है. बीच बचाव में एक स्वास्थ्यकर्मी के सिर और हाथ पर चोट लगी है. जब स्थानीय लोगों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की तो युवक उन्हें भी मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ा. इसमें एक स्थानीय जन को चोट आई है.
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: हे सरकार ! ऐसे तो कैसे और कब तक प्रदेश में सब कुछ हो पाएगा सही?
वैसे इंदौर में चिकित्सा टीम पर हमले की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दो बार स्वास्थ्य जांच के लिए गई टीम पर हमला हो चुका है. हाल में शहर के ही टाटपट्टी बाखल इलाके में लोगों ने सर्वे का विरोध करते हुए स्वास्थ्य टीम पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी शुरु कर दी. जब स्वास्थ्य टीम वहां से निकल भागी तो भी लोगों ने उनका पीछा किया और पीछे से पत्थर फेंके. तनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया था. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए इस इलाके को कैंटोमेंट घोषित किया गया है.
शहर के रानीपुरा इलाके में कुछ दिन पहले जांच के लिए गए डॉक्टरों पर स्थानीय लोगों के थूंकने की घटना भी हो चुकी है. यहां कुछ युवकों ने छत से डॉक्टर्स पर थूंकना शुरु कर दिया. वहीं कुछ युवकों के सफाईकर्मियों पर 10 रुपये के नोट पर थूंककर नीचे फेंकने का आरोप है. समझाइश के बावजूद शहर के कुछ इलाकों में लोग सर्वे टीम और जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं कर रहे हैं जबकि शहर में सबसे अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सड़क पर 100, 200 और 500 के नोट उड़ाकर भागा युवक, दहशत में लोग
वर्तमान में मध्य प्रदेश कोरोना मरीजों की संख्या में देश में तीसरे स्थान पर है. खबर लिखे जाने तक एमपी में कुल 1355 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. बीते 15-16 घंटों में 45 नए मामले सामने आ चुके हैं. अकेले इंदौर में 841 कोरोना मामले पाए गए हैं. शुक्रवार को 146 नए मामले प्रदेश में आए थे. कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में एमपी देश में दूसरे नंबर पर है. यहां 69 मौत हुई हैं जो महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है. महाराष्ट्र में 200 की मौत हो चुकी है.