नाराज विधायकों को मनाने के लिए सीएम गहलोत की डिनर डिप्लोमेसी से पहले कांग्रेस की धरना पॉलिटिक्स

साल के पहले रविवार को दिन में प्रदेश कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध व किसान आंदोलन के समर्थन में धरना देगी, शाम को सीएम गहलोत द्वारा विशेष रूप से बुलाई गई विधायकों की बैठक में कांग्रेस, निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक होंगे शामिल

सीएम गहलोत की डिनर डिप्लोमेसी
सीएम गहलोत की डिनर डिप्लोमेसी

Politalks.News/Rajasthan. 2021 के पहले रविवार को दिन में जहां प्रदेश कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध व किसान आंदोलन के समर्थन में धरना देगी तो वहीं शाम को मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विशेष रूप से बुलाई गई विधायकों की इस बैठक में कांग्रेस, निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक भी शामिल होंगे.

जानकारों की मानें तो कल होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में देरी के कारण नाराज चल रहे विधायकों की नाराजगी दूर की जाएगी. हाल ही में अजय माकन के प्रदेश दौरे के दौरान बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेन्द सिंह गुढ़ा ने माकन से मुलाकात के बात मंत्री पद में हो रही देरी को लेकर कहा था कि “शादी जवानी में ही अच्छी लगती है बुढ़ापे में नहीं.” इसके साथ ही बैठक में भावी राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ कृषि कानूनों के खिलाफ अभियान की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. शाम 7 बजे से होने वाली इस बैठक के बाद डिनर का भी आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा हमला- पीएम मोदी व अमित शाह को बताया लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा

आपको बता दें, बीते जून माह में गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के समय सरकार को सपोर्ट कर रहे विधायकों से किए गए वादों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति नहीं होने से कांग्रेस और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों में नाराजगी बढ़ी है. इसको लेकर इन विधायकों ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन के सामने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की मांग भी की थी. विधायकों की नाराजगी को भांपते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को डिनर डिप्लोमेसी के तहत बुलाया है जहां वे उनके गिले-शिकवे दूर करेंगे.

वहीं इससे पहले राजस्थान विधानसभा से पारित हुए कृषि विधेयकों को राजभवन में रोके जाने के विरोध में राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदेश कांग्रेस का धरना आयोजित होगा. केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में और आंदोलनरत किसानों के समर्थन में भी यह धरना दिया जा रहा है. रविवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाले धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

Leave a Reply