शाहजहांपुर बोर्डर पर आरएलपी का आठवें दिन भी धरना रहा जारी, कल बनेगी आगे की रणनीति- बेनीवाल

कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में आरएलपी का महापड़ाव जारी, पार्टी नेताओं ने क्रमिक अनशन कर दिया समर्थन, सांसद बेनीवाल ने कहा- कल पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बनाएंगे आगे की रणनीति

शाहजहांपुर बोर्डर पर आरएलपी का आठवें दिन भी धरना रहा जारी
शाहजहांपुर बोर्डर पर आरएलपी का आठवें दिन भी धरना रहा जारी

Politalks.News/Rajasthan. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शाहजहाँपुर बोर्डर पर आरएलपी पार्टी द्वारा डाले गए पड़ाव के आठवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा. शनिवार को पार्टी के प्रदेश मंत्री बाबु रेहडा , प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कमल चौधरी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता कैलाश महला, विकास रुडला, और नरेंद्र गढ़वाल ने क्रमिक अनशन किया.

इस मौके पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना ने कहा की पार्टी किसानों के समर्थन में मजबूती से खड़ी है और देश के अन्नदाताओं के सम्मान में आरएलपी कड़ाके की ठंड में लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है. वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी व रोहित गुर्जर ने भी संबोधन देकर किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी बात कही.

यह भी पढ़ें: 4 तारीख को होने वाली वार्ता में अगर सरकार नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन- हनुमान बेनीवाल

रविवार को होगी पार्टी की रणनीतिक बैठक

पार्टी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया की रविवार सुबह शाहजहाँपुर बॉर्डर के पड़ाव स्थल पर ही 11 बजे पार्टी के विधायकों की मौजूदगी में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आगामी किसान आंदोलन को लेकर आगामी रणनीति के सम्बन्ध में चर्चा होगी साथ ही सर्व सहमति से आगामी निर्णय लिया जाएगा.

Leave a Reply