बिहार में कांग्रेस नेता राकेश कुमार यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या

बिहार के वैशाली जिले में बाइक सवार बदमाशों ने कांग्रेस नेता राकेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार की अल सुबह शहर के हाजीपुर के सिनेमा रोड पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह राकेश कुमार आज भी सिनेमा रोड स्थित जिम करने पहुंचे थे, जिम के पास रुकते ही बाइक सवार बदमाशों ने राकेश कुमार को गोली मार दी, जिससे राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. राजनीतिक कारणों से कांग्रेस नेता की हत्या होना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंच हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

बिहार में अपराध का हमेशा से बोलबाला रहा है, नीतीश कुमार के खुशहाल बिहार के दावों को खोखला साबित करती इस घटना से पता चलता है कि जब नेताओं की यह सुरक्षा है तो आम आदमी कितना सुरक्षित है. बता दें, वैशाली में तेजी से बढ़ रहे अपराध को लेकर, हमेशा अपराध और अपराधियों के खिलाफ सोशल साइट पर राकेश यादव आवाज बुलंद करते रहते थे.

Google search engine