कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर पार्टी देशभर में निकाल रही विरोध मार्च, सीएए का किया जा रहा विरोध

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आज स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) है. 135 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को हुई थी. कांग्रेस ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए आज के दिन नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के रूप में समर्पित करने का फैसला किया है. इस मौके पर कांग्रेस देशभर में ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ रैली निकाल रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी देश की राजधानी दिल्ली में पार्टी के स्थापना दिवस आयोजन समारोह (Congress Foundation Day) के साथ इस प्रदर्शन की शुरूआत करने जा रही है. पैदल मार्च से पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ध्वजारोहण किया.

वहीं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी असम में सीएए विरोधी रैली की अगुवाई करेंगे. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर, पी. चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल और पीसीसी चीफ मुल्लापल्ली रामचंद्रन भी इस मार्च में शामिल होंगे. पार्टी महा​सचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में कांग्रेस के पैदल मार्च की कमान संभाली है. कांग्रेस के स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया.

इस मौके पर राजस्थान में भी ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ रैली का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट इस पैदल मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. मार्च जयपुर के शहीद स्मारक से शुरु होकर पीसीसी कार्यालय पर जाकर समाप्त होगा.

सीएम गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता से भारी संख्या में मार्च में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि हमारे संविधान और लोकतंत्र को केंद्रीय सरकार की जन विरोधी नीतियों से बचाना है इसलिए ये मार्च निकाला जा रहा है. मैं सभी से बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह करता हूं.

Google search engine