21 साल से कांग्रेस-BJP थी मजबूरी, अब उत्तराखंड की जनता के लिए ‘आप’ है जरुरी- राय का बड़ा दावा

देवभूमि में बर्फीले मौसम में चुनावी सियासत गर्म, भाजपा-कांग्रेस और आप में त्रिकोणीय मुकाबला, आम आदमी पार्टी ने झोंकी ताकत, चुनावी दौरे पर पहुंची गोपाल राय का दावा बनेगी 'आप की सरकार', भाजपा और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

आप नेता गोपाल राय का बड़ा दावा
आप नेता गोपाल राय का बड़ा दावा

Politalks.News/Uttarakhand. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों के एलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल अब नई रणनीतियों के तहत आगे बढ़ रहे हैं. बात करें ‘देवभूमि’ उत्तराखंड (Uttarakhand) की तो यहां आगामी चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. एक के बाद एक तीन मुख्यमंत्री बदलने के बाद प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ माहौल बना हुआ है. तो वहीं सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसान आंदोलन के सहारे बीजेपी (BJP) को घेरने में जुटी है. देवभूमि में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली मॉडल की बात कर प्रदेश की जनता को साधने में जुटी है. इसी कड़ी में दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने यह दावा किया कि, ‘प्रदेश में आम आदमी पार्टी मतलब जनता की सरकार बनने वाली है.’

आम आदमी पार्टी जिस तरह से उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और उत्तरप्रदेश में सक्रिय है उससे ये साफ है कि कहीं न कहीं आगामी चुनाव में वह कांग्रेस और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकती है. उत्तराखंड की अगर बात की जाए तो जिस सक्रियता के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है उससे ये साफ़ है कि प्रदेश में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा सकता है. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर आगामी चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति को साझा किया.

यह भी पढ़े: विशेष: कांग्रेस के लिए खांडे की धार पर होंगे 5 राज्यों के चुनाव, हार के इंतजार में बैठे हैं सियासी दिग्गज

गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी योजनाओं में उत्तराखंड के 25 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर संकेत दे दिया है. अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर है.’ गोपाल राय ने आगे कहा कि, ‘बीते 21 वर्ष तक उत्तराखंड की जनता के लिए भाजपा-कांग्रेस मजबूरी थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी के रूप में यहाँ की जनता को एक मजबूत विकल्प मिल गया है. राज्य के लोगों की मूलभूत समस्यायें आज भी वैसी ही हैं जैसे कि राज्य गठन के समय थी.’

गोपाल राय ने कहा कि, ‘प्रदेश की जनता बीजेपी से नाराज हो गई है. प्रदेश की जनता दिल्ली में पार्टी के कामकाज से बहुत ही ज्यादा प्रभावी है. कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों सरकारों के समय प्रदेश की जनता का केवल उत्पीड़न ही हुआ है. प्रदेश की जनता का पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है और न तो भाजपा और न कांग्रेस इस समस्या को दूर कर पाई है. जनता से टैक्स लेकर इन सरकारों के मंत्रियों व नेताओं ने खुद का विकास कर लिया और जनता वहीं की वही रह गई.’

यह भी पढ़े: सूद की बहन मालविका की कांग्रेस में हुई एंट्री तो उठने लगे बगावती सुर, विरोध के चलते चन्नी ने बदला रास्ता!

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी जनता के हित और जनता के मुद्दे सर्वोपरि रख कर राजनीति करती है.’ पत्रकार वार्ता के दौरान चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि, ‘पार्टी आज से काशीपुर में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों से कर रहे हैं.’ आपको बता दें कि दीपक बाली पहले भी काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते रहे हैं. ऐसे में इस क्षेत्र की जनता की हर समस्या की जानकारी है उनके पास है. दीपक बाली ने आगे बताया कि, ‘मैं क्षेत्र की जनता को गारंटी देने जा रहा हूँ कि अगर उन्हें सेवा का अवसर मिला तो हर समस्या के त्वरित समाधान की गारंटी होगी.’

दीपक बाली ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी एक मौका मांगती है सेवा के लिए. साथ ही आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो खुलकर जनता के सामने स्वीकारती है कि अगर जनता की भावनाओं पर खरी नहीं उतरी तो दूसरा मौका न दे.’ आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपने 42 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इस बार आम आदमी पार्टी ने कर्नल संजय कोठियाल के चेहरे पर आगामी चुनाव लड़ने की घोषणा की है अब देखना यह होगा कि क्या देवभूमि में आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलेगी या फिर वो इसे त्रिकोणीय मुकाबले में अहम भूमिका निभाने वाली है.

Leave a Reply