यस बैंक संकट ने लिया सियासी रंग, बीजेपी ने निकाला प्रियंका का राणा से ‘पेन्टिंग कनेक्शन’ तो कांग्रेस ने दागे 5 सवाल

राजीव गांधी की दो करोड़ की पेन्टिंग यस बैंक के राणा कपूर को बेची थी प्रियंका ने- बीजेपी ने उठाए सवाल तो कांग्रेस का पलटवार- मोदी कार्यकाल में ही यस बैंक को सबसे ज्यादा लोन बांटा गया है

Yes Bank
Yes Bank

पॉलिटॉक्स न्यूज़/दिल्ली. यस बैंक संकट के बीच पता चला है कि राणा कपूर का गांधी परिवार के साथ करीबी रिश्ता था. कथित तौर पर यस बैंक के संस्थापक राणा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से दो करोड़ रुपये में एक पेंटिंग खरीदी थी. राणा कपूर द्वारा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगभग 30 घंटे तक पूछताछ किए जाने के बाद ये खुलासा हुआ. अब बीजेपी ने इस बात पर कांग्रेस को घेरना शुरु कर दिया है. जहां एक ओर बीजेपी ने यस बैंक संकट को गांधी परिवार से जोड़ने की कोशिश की तो वहीं कांग्रेस ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी कार्यकाल में ही यस बैंक को सबसे ज्यादा लोन बांटा गया है.

दरअसल, प्रियंका ने अपने पिता राजीव गांधी के चित्र वाली एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग राणा कपूर को बेची जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये थी. ये खबर सामने आने के बाद यस बैंक के डूबने की कहानी ने सियासी रंग ले लिया है. बता दें, प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने यस बैंक के पूर्व सीईओ और संस्थापक राणा कपूर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है. कपूर 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. वहीं उनके परिवार के ख़िलाफ़ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है जिसके बाद राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को रोशनी कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर लंदन जाने से रोक दिया गया. वहीं बैंक से एक महीने में अधिकतम 50 हजार की निकासी की जा रही है.

इस कड़ी में बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश के हर वित्तीय क्राइसिस का लिंक गांधी परिवार से है. माल्या अपग्रेड किए हुए फ्लाइट टिकट सोनिया गांधी को भेजा करते थे. राहुल गांधी ने नीरव मोदी की ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन का उद्घाटन किया था. अब पता चला है कि राणा कपूर ने प्रियंका वाड्रा से पेंटिंग ख़रीदी.’ ट्वीट के साथ अमित मालवीय ने एक निजी टीवी चैनल के 49 सेकेंड का क्लिप भी ट्वीट किया है. इस ट्वीट के साथ ही बैंक संस्थापक और प्रियंका गांधी के बीच क्या कनेक्शन है, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

वहीं प्रियंका गांधी पर लगे आरोप का खंडन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘जी हां, एमएफ़ हुसैन की एक पेंटिग तक़रीबन दो करोड़ में बेची गई थी. ये पेंटिंग राजीव गांधी की पोट्रेट तस्वीर थी, जिसे एमएफ़ हुसैन ने बनाया था. इसे गांधी परिवार ने राणा कपूर को बेचा था. पूरा मामला 2010 का है.’ उन्होंने ये भी कहा कि प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के चित्र वाली एमएफ हुसैन की जो पेंटिंग बेची, उसका भुगतान चेक से किया गया था और इसका आयकर रिटर्न में जिक्र भी किया गया था.

कांग्रेस नेता प्रेस कांफ्रेंस में यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये जानकारी भी दी कि किस तरह एमएफ़ हुसैन की एक पेंटिंग हाल में 13.44 करोड़ रुपए में भी बिकी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि ये अहम मुद्दे से ध्यान भटकाने की एक चाल है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सोशल मीडिया पर इसी मुद्दे से जुड़े पांच सवालों का जवाब सरकार से मांगा.

1. मार्च 2014 में यस बैंक द्वारा दिए गए ऋण 55,633 करोड़ से बढ़कर मार्च, 2019 में 2,41,499 करोड़ हो गया. यानी मोदी सरकार के 5 वर्षों में करीब 2,00,000 करोड़ की वृद्धि हुई?

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप जाएंगे राज्यसभा! पिता की आज्ञा का कर रहे इंतजार

2. नोटबंदी के बाद केवल दो सालों में यस बैंक के लोन में 100 फीसदी बढ़ोतरी कैसे हुई?

3. आरबीआई की रोक के बावजूद, पीएम ने 6 मार्च, 2020 को यस बैंक द्वारा प्रायोजित एक सम्मेलन को क्यों संबोधित किया?

4. बीजेपी सरकार ने यह जानते हुए कि बैंक डूब रहा है, एक महीने पहले यस बैंक में एक हजार करोड़ से अधिक राशि क्यों जमा की?

5. क्या फडणवीस सरकार ने भी इसी माह में ऐसा किया?

अंत में सुरजेवाला ने कहा कि बेशक, सरकार के मीडिया प्रॉक्सी ने इन सवालों को पूछने की हिम्मत नहीं की लेकिन देश जानना चाहता है.

Google search engine