PoliTalks.news. बिहार विधानसभा चुनाव में परसा विधानसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. वजह है इस सीट पर बाहुबली और राजद के वरिष्ठ नेता चंद्रिका प्रसाद राय का दबदबा है. चंद्रिका राय तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव के ससुर और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के पिता हैं. लंबे समय से चंद्रिका राय ने राजद पार्टी में अपना राजनीतिक और पारिवारिक योगदान दिया है लेकिन तेज प्रताप और ऐश्वर्या के रिश्तों में खटास के बाद चंद्रिका राय (Chandrika Prasad Rai) और राजद में भी दरार आ गई है. हालांकि चंद्रिका राय ने अभी तक राजद नहीं छोड़ी लेकिन वे जेडीयू में जाने का संकेत पहले ही दे चुके हैं. करीब चार महीने पहले ही उन्होंने यह साफ कर दिया था कि वे अब राजद के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. ऐसे में सारण जिले की परसा विधानसभा सीट राजद के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है.
चंद्रिका राय को पटखनी देने के लिए राजद की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव ने बिसात बिछाना शुरु कर दिया है. इसके लिए उन्होंने गेम प्लान बनाने हुए ऐश्वर्या राय की बड़ी बहन डॉ. करिश्मा को राजद में शामिल कराया है. गुरुवार को तेजस्वी यादव ने राजद के मिलन समारोह में करिश्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बिहार के राजनीतिक गलियारों में अब खबर यही है कि पार्टी करिश्मा को परसा विधानसभा सीट से अपने चाचा चंद्रिका राय के खिलाफ मैदान में उतरेगी. ऐसे में चंद्रिका राय की मुसीबतें हल्की सी बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: ‘गरीब लोग के राउर भाषण ना चाहीं, राशन चाहीं’- PM मोदी के भोजपुरी ट्वीट पर राबड़ी का भोजपुरी जवाब
लालू परिवार में जो ऐश्वर्या के साथ हुआ, उसे लेकर ऐश्वर्या और उसके परिवार को लेकर लोगों में सहानुभूति है. ऐश्वर्या द्वारा राबड़ी और मीसा पर लगाए गए मारपीट के आरोपों के बाद परसा में राजद के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. ऐसे में चंद्रिका राय का दावा परसा सीट पर मजबूत है. ऐसा माना भी जा रहा है कि चंद्रिका राय अगर जेडीयू में शामिल होते हैं तो उन्हें इसी सीट से टिकट मिलना तय है. चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के पुत्र हैं और सरकार में मंत्री में रह चुके हैं. परसा सीट पर राय परिवार का दबदबा आजादी के बाद से ही है. परसा सीट से चंद्रिका राय के पिता 7 बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे हैं तो 6 बार चंद्रिका राय का यहां कब्जा रहा है. यहां उनके परिवार के प्रभाव के चलते राजद को ये सीट अपने हाथ से जाती हुई दिख रही है.
परसा विधानसभा सीट से वर्तमान में तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय विधायक हैं. बेटी ऐश्वर्या के तलाक मामले को लेकर लालू परिवार से हुए अनबन के बाद चंद्रिका अब राजद छोड़ने की तैयारी में हैं, जो करीब करीब फाइनल हो चुका है. बता दें, तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी मई 2018 में हुई थी लेकिन शादी के पांच महीने बाद नवंबर में ही तेजप्रताप ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी थी. इसके बाद भी ऐश्वर्या राबड़ी आवास में ही रह रही थी. पिछले साल सितंबर में राबड़ी आवास के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ लेकिन दोनों परिवार ने मिलकर यह मामला सुलझा लिया. इसके बाद 16 दिसंबर को भी खूब बवाल हुआ. ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि राबड़ी ने उन्हें धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया. इस प्रकरण के बाद दोनों परिवार के बीच काफी दूरियां बढ़ गई. इसी के बाद राजद की तरफ से आयोजित किसी भी मीटिंग में चंद्रिका राय शामिल नहीं हुए.
यह भी पढ़ें: क्या बिहार में तीसरा धड़ा बनाने की तैयारी में हैं चिराग पासवान! बन सकते हैं किंग मेकर
ऐसे में राजद के लिए परसा विधानसभा सीट सिरदर्द बनी हुई है. लंबे समय से पार्टी इस सीट के लिए उम्मीदवार की तलाश कर रही थी जो अब जाकर खत्म हुई है. डॉ. करिश्मा राय चंद्रिका राय की भतीजी और ऐश्वर्या की बड़ी बहन है. एक ही परिवार के सदस्यों को आमने सामने कर राजद एक बड़ा गेम प्लान कर रही है. दरअसल, 2005 और 2010 में विधानसभा चुनाव में राय परिवार के ही छोटेलाल राय ने जेडीयू के टिकट पर जीत हासिल की थी. यहां एक बारगी तो लग रहा था कि चंद्रिका प्रसाद राय का राजनीतिक करियर अब खत्म होने की ओर है लेकिन यहां से 2015 में चंद्रिका प्रसाद ने एक बार फिर जीत का परचम फहराते हुए परसा सीट राजद की झोली में डाल दी. इसी के बाद लालू और चंद्रिका राय ने अपने दोस्ती के रिश्ते को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला लिया था.
माना तो ये भी जा रहा है कि अगर चंद्रिका राय इस सीट से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो ऐश्वर्या को यहां से टिकट दिया जा सकता है. अब देखना रोचक होगा कि क्या एक ही परिवार के दो सदस्यों को आमने सामने लड़कर राजद परसा सीट पर फिर से जीत की मुहर लगा पाती है या फिर नहीं.