मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सबकी निगाहें केन्द्र में मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर, राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को बनाया जा सकता है केंद्रीय मंत्री, मीणा समाज के कद्दावर नेता के साथ-साथ हर तबके पर है डॉ किरोड़ी मीणा की गहरी पकड़, पिछले दिनों पीएम मोदी से हुई थी डॉ किरोडी मीणा की लंबी मुलाकात, हाल ही में मीडिया से बातचीत में डॉ मीणा ने दिया था इशारा भी- ‘पार्टी जो भी काम देगी, उसके लिए हूं तैयार’, वहीं मध्यप्रदेश से नवनियुक्त राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का केंद्रीय मंत्री बनना है पहले से तय, सिंधिया को दिया जा सकता है रेल मंत्रालय, आज के शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में भी दिखा महाराज का पूरा रुतबा

Img 20200702 Wa0157
Img 20200702 Wa0157
Google search engine