Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को दिल्ली के निर्माण भवन में स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र की परबतसर तहसील के ग्राम नडवा निवासी शैतान सिंह राजपूत के 10 माह के पुत्र तनिष्क सिंह के इलाज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया से चर्चा की. सांसद बेनीवाल ने मंत्री को सुपुर्द किए पत्र में बताया कि तनिष्क को मस्कुलर अट्रॉफी टाइप -1 नामक दुर्लभ बीमारी है और इस बीमारी के लिए 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन विदेश से आयात करना पड़ेगा, जो तनिष्क के परिजनों के लिए वहन करना सम्भव नही है. बेनीवाल ने मंत्री मंडाविया से आग्रह किया कि ऐसी परिस्थितियों में पीड़ित परिवार की केन्द्र सरकार के स्तर से उचित मदद करवाई जाए. इस पर मंत्री मांडवीया ने तत्काल विभागीय अधिकारियों से वार्ता की और सांसद को तनिष्क के इलाज के लिए पूरा भरोसा दिलाया.
इसके अलावा सांसद हनुमान बेनीवाल ने क्षेत्र और प्रदेश के के लिए अन्य मांग करते हुए नागौर जिला मुख्यालय पर सीजीएचएस आरोग्य केंद्र स्वीकृत करने की भी मांग की. बता दें, सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय कार्मिको व भूतपूर्व केंद्रीय कार्मिको व पैरा मिल्ट्री जवानों की मांग पर मंत्री के समक्ष यह मांग रखी है. गौरलतब है कि सांसद ने उक्त मामले को लेकर विगत दिनों नागौर कलक्टर को भी पत्र लीखकर समुचित प्रस्ताव बनाकर सक्षम स्तर पर भेजने के निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़े: साबरमती आश्रम को संग्रहालय बनाने के फैसले पर बिफरे गहलोत, बोले- ‘गुजरात सरकार का फैसला अनुचित’
एम्स जोधपुर में व्याप्त अनियमितताओ को लेकर मंत्री से की शिकायत – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई मुलाकात के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर स्थित एम्स में संविदा आधारित ली गई भर्ती में हुए भ्र्ष्टाचार,एम्स में व्याप्त अनियमित्तताओ सहित कई मुद्दों से अवगत करवाया. सांसद बेनीवाल ने कहा एम्स पर लोगो का भरोसा है ऐसे में जिस तरह मनमर्जी से एम्स के प्रोटोकॉल की धज्जियां वहां सिस्टम में बैठे कुछ लोगो के कारण उड़ रही है वो चिंताजनक है.