पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले वायुसेना के 6 जाबाज पायलटों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. 5 पायलट को वायुसेना मैडल नवाजा जाएगा. वायुसेना के ये सभी जांबाज पायलट मिराज 2000 विमान उड़ा रहे थे. वहीं विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र दिया जाएगा. अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था. बता दें, ‘वीर चक्र’ वीरता का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है जो उन जवानों को दिए जाते हैं जो असाधारण साहस और बहादुरी का परिचय देते हैं.
कौन है अभिनंदन
27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान हवा में हुई लड़ाई में अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गया और अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था. अभिनंदन करीब 72 घंटे तक पाकिस्तान की कैद में रहे. पहले पाकिस्तान अभिनंदन को रिहा करने के मूड में नहीं थी लेकिन भारत के दबाव और आक्रमक रवैया भांपते हुए पाकिस्तान ने विंग कमाडंर को एक मार्च को देर रात रिहा किया. करीब चार महीने बाद हाल ही में अभिनंदन ने फिर से वायुसेना ज्वॉइन की है.
वायुसेना मैडल से सम्मानित होने वाले पायलट
- विंग कमांडर अमित रंजन
- स्क्वाड्रन लीडर राहुल बसोया
- पंकज भुजाडे
- बीकेएन रेड्डी
- शशांक सिंह