संस्कृत दिवस पर ये बोले अशोक गहलोत

संस्कृत दिवस पर जयपुर के रविंद्र मंच पर आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. मंच को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि संस्कृति भाषा कई भाषाओं की जननी है. हमें गर्व होना चाहिए कि कई भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा का उद्गम हमारे देश में हुआ है. संस्कृत एक ऐसी भाषा है जो न केवल समृद्ध है बल्कि इसका डिजिटलाइलेशन भी हो रहा है. संस्कृत भाषा कभी खत्म न होने वाला ज्ञान का एक अथाह भंडार है.

Google search engine