‘आप’ ने छेड़ी कोरोना के खिलाफ जंग, केजरीवाल सरकार इन 5 हथियारों से करेगी कोरोना पर वार

सीएम केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस से कोरोना के खिलाफ बताई अपनी तैयारी, 20 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे दिल्ली में, अस्पतालों में साढ़े 13 हजार से ज्यादा बेड, रैपिड टेस्ट खरीदी

Arvind Kejriwal.jpg 1591627673 618x347
Arvind Kejriwal.jpg 1591627673 618x347

पॉलिटॉक्स न्यूज. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी मुस्तैदी के साथ कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है. इस संबंध में सीएम केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजधानी दिल्ली में कोरोना के मद्देनजर हालात और उससे बचाव के लिए चल रही तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया. आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी के युद्ध में लड़ने के लिए पांच प्रमुख हथियार बताए हैं और उनके बारे समझाया भी. आइए जानते हैं दिल्ली सीएम केजरीवाल के कोरोना के खिलाफ जंग में काम आने वाले 5 हथियार …

पहला हथियार: अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में बिस्तरों की संख्या में काफी वृद्धि की गई है. अभी दिल्ली में 13500 बिस्तर मौजूद हैं, जिनमें से 6500 पर मरीज है. प्रतिदिन 20 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को आवश्यक टेस्ट किट प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. सीएम केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने अस्पतालों में पिछले 1 महीने में बड़े स्तर पर बेड का इंतजाम किया. दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों में 40 फ़ीसदी बेड कोरोना के लिए रिज़र्व किये. कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल बनाये. होटल को हॉस्पिटल के साथ जोड़कर उनकी क्षमता बढ़ाई. 3500 बेड्स बढ़ाये.

यह भी पढ़ें: कोरोनिल दवा के दावे पर पलटे बाबा रामदेव के सहयोगी तोमर, कहा- मेरे यहां नहीं हुआ ट्रायल, कैसे बनी दवा?

सीएम ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग व्यास में 2000 बेड्स तैयार हो गए हैं. बुराड़ी अस्पताल में 450 बैड तैयार कर दिए हैं. जून के पहले हफ्ते में दिल्ली में अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे थे लेकिन आज 13500 में से 7500 बेड्स खाली पड़े हैं.

दूसरा हथियार: टेस्टिंग और आइसोलेशन

सीएम ने कहा कि कुछ टेस्टिंग लैब ने गड़बड़ करनी शुरू करीं. वे पॉजिटिव को नेगेटिव और नेगेटिव को पॉजिटिव दिखा रहे थे. हमने इनके खिलाफ कार्रवाई की. जून के पहले हफ्ते में जहां रोजाना 5 हज़ार टेस्ट हो रहे थे, अब 20 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं. अब कोई यह शिकायत नहीं कर रहा कि टेस्ट नहीं हो रहे. हमने खुद रैपिड टेस्ट किट्स खरीद ली हैं.

तीसरा हथियार: ऑक्सीजन और ऑक्सीमीटर

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना में सबसे बड़ी समस्या होती है ऑक्सीजन की, जिसकी वजह से आदमी की मौत हो जाती है. सभी होम आइसोलेशन वाले मरीजों को हमने ऑक्सीमीटर भेज दिए हैं. मरीजों को बता दिया है कि अगर ऑक्सीजन की दिक्कत हो तो बता देना या तो घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेज देंगे या आपको अस्पताल में भेज देंगे. हम कोशिश कर रहे हैं कि दिल्ली के हर अस्पताल के हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा हो.

चौथा हथियार: प्लाजमा थेरेपी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी से दिल्ली ने पूरे देश को रास्ता दिखाया. सबसे पहले दिल्ली में ही प्लाज्मा थेरेपी दी गई और 29 लोगों पर ट्रायल किया गया. प्लाज्मा थेरेपी बहुत से लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. जो मरीज बहुत ही ज्यादा सीरियस हो जाते हैं, उनके ऊपर प्लाज्मा थेरेपी ज्यादा काम नहीं करती लेकिन मॉडरेट मरीज की हालत को प्लाज्मा थेरेपी ज्यादा खराब होने से बचाती है.

पांचवा हथियार: सर्वे और स्क्रीनिंग

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज से राजधानी में 20 हज़ार लोगों का सिरोलॉजिकल सर्वे कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि कोरोना वायरस का संक्रमण कहां-कहां फैला हुआ है.

Leave a Reply