राजस्थान: बहुप्रतीक्षित राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सियासी हलचल हुई तेज, मुख्यमंत्री गहलोत ने लगभग पूरा किया होमवर्क, लगभग 30 से ज्यादा नेताओं को मिलेगा वफादारी का ईनाम, गहलोत कैम्प के बाहर के नेताओं के नाम भी शामिल लिस्ट में, सचिन पायलट के नामों को भी मिलेगी पूरी तरजीह, जातिगत, क्षेत्रीय सियासी समीकरणों का बिठाया जाएगा गणित, सूत्रों की मानें तो कोआर्डिनेशन कमेटी की औपचारिक मुहर के बाद इसी सप्ताह हो सकती राजनीतिक नियुक्तियां
RELATED ARTICLES