पॉलिटॉक्स न्यूज/एमपी. लॉकडाउन फेज-2 का आज दूसरा दिन है और अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई. खबर लिखे जाने तक राज्य में 1041 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. गुरुवार सुबह 114 पॉजिटिव मामले सामने आए जो सभी इंदौर के हैं. संक्रमित मामलों में एमपी देश में टॉप 5 में शामिल है. यहां 55 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 64 कोरोना के मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. हालांकि इंदौर शहर की हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा और यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 586 को पार कर गई है.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मेडिकल टीम पर थूंकने, पथराव करने, पुलिस को मारने के बाद अब सड़क पर नोट उड़ाकर भागने का मामला भी सामने आया है. इंदौर में गुरुवार दोपहर कार में आए एक अज्ञात व्यक्ति ने खातीपुरा मेन रोड स्थित धर्मशाला के सामने गली में 100, 200 व 500 के नोट उड़ा कर वहां से भाग निकला. सूचना पर निगम टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और नोटों को सैनिटाइज कर जब्त किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद क्षेत्रवासी दहशत में आ गए हैं क्योंकि नोटों को संक्रमित कर इधर उधर फेंकने की कई घटनाएं देश में हो चुकी हैं.
एमपी में कोरोना संक्रमण के साथ सियासत भी चरम पर, अब तक 53 की हुई मौत, कांग्रेस ने बोला हमला
इससे पहले जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील द्वारा सूचना दी गई कि जाेन-17 के वार्ड क्रमांक-20 में खातीपुरा मेन रोड स्थित खातीपुरा समाज की धर्मशाला के सामने गली में काेई अज्ञात व्यक्ति 100, 200 और 500 के 20 से 25 नोट फेंक कर भागा है. अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने यह जानकारी तत्काल निगम आयुक्त आशीष सिंह को दी जिसके बाद घटना की जानकारी हीरानगर पुलिस को दी गई. क्षेत्र के आसपास के सीएसआई को भी घटनास्थल पर भेजा.
यहां सभी लोगों को पहले से ही निर्देश दिए गए थे कि नोटों को सैनिटाइज किए बिना कोई टच नहीं करेगा. यहां कर्मचारियों ने नोटों पर पहले दवा का छिड़काव किया, इसके बाद इन्हें सैनिटाइज भी किया. मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने डंडे के जरिए नोटों को एक पॉलीथिन में भरा और थाने लेकर रवाना हो गए. सीएसआई ने बताया कि कोई व्यक्ति कार से नोटों को उड़ाकर भागा है. हीरानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.