यूपी में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर घिरी योगी सरकार, विपक्ष ने पूछा- ये कैसा रामराज्य?

सपा, बसपा और कांग्रेस ने मैनपुरी में एक ​दलित युवक की हत्या पर उठाया सवाल, सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर साधा निशाना, इससे पहले प्रियंका गांधी भी घेर चुकी हैं बीजेपी सरकार को

Uttar Pradesh
Uttar Pradesh

Politalks.News/UP. उत्तर प्रदेश में अपराध के लगातार बढ़ते ग्राफ पर योगी सरकार चहूंओर से घिरी हुई है. पहले तो केवल कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ही इस मसले पर योगी सरकार को घेरे हुए थी, अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हुई हत्याओं को लेकर बसपा और सपा ​पूरी तरह सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर है. मायावती, अखिलेश के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए पूछा कि ये कैसा रामराज्य है.

ट्वीट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मैनपुरी में सत्ताधारी दल की छत्रछाया में पनप रहे एक आनुषंगिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा, आत्मनिर्भर होने के लिए कचौड़ी का ठेला लगाने वाले, दलित युवक की मार-मार कर हत्या करने की ख़बर आई है. ये घोर निंदनीय है और नामजद अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस संगठन के कार्यकर्ताओं को सत्ताधारी पार्टी की छत्रछाया में पनपने वाला बताते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

अखिलेश यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में कुशीनगर में एक अध्यापक और लखीमपुर में तीन बार के विधायक रहे निर्वेन्द्र मुन्ना की निर्मम हत्या व उनके पुत्र पर हुए हमले का भी जिक्र करते हुए योगी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया. सपा प्रमुख ने बताया कि भाजपा राज में प्रदेश की जनता क़ानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.

यह भी पढ़ें: आप नेता का योगी सरकार पर हमला, बोले संजय सिंह- आपदा में अवसर तलाश रही योगी सरकार

इधर, बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने भी मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या का जिक्र किया. इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चौहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह और बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार की गई हत्या आदि घटनाओं का जिक्र करते हुए अति-दुःखद बताया.

अपने अगले ट्वीट में मायावती ने कहा कि यूपी के नोएडा में कल ही कैब ड्राइवर की हत्या आदि की घटनाएं कानून-व्यवस्था के मामले में सरकारी दावों की पोल खोलती है. बसपा ने सरकार से मांग करते हुए कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने और पीड़ितों को न्याय देने व उनकी आर्थिक मदद भी करने की अपील की.

कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने यूपी की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को जंगलराज बताते हुए योगी सरकार को आड़े हाथ लिया. लल्लू ने कहा कि सुबह बीती नहीं की, हत्याओं का दौर शुरू हो गया. ग्रेटर नोएडा में 4-4 हत्याओं से दहला प्रदेश. अजनारा सोसायटी में 2 लोगों की हत्या, बिसरख इलाके में 2 लोगों की हत्या. आगरा में युवक की गोली मारकर हत्या. यह कैसा ‘रामराज्य’ है.

अपने एक ताजा ट्वीट में लल्लू ने 7 सितम्बर का यूपी का अपराध सूचकांक बताते हुए लिखा कि उप्र में गुंडाराज खत्म करने का दम भरने वाली बीजेपी ने अपराधों कही राजधानी बना डाला है.

इससे पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हल्ला बोल चुकी है. हाल में एक ट्वीट करते हुए प्रियंका ने कहा कि उप्र में दलित उत्पीड़न, दलितों की हत्या की बड़ी वारदातें हो रही हैं. महोबा, आगरा, गोरखपुर, रायबरेली, हरदोई आदि में. क्या भाजपा सरकार ये बताने का कष्ट करेगी कि दलित उत्पीड़न की घटनाएं प्रदेश में क्यों नहीं रुक रहीं. प्रदेश सरकार इन घटनाओं को नजरअंदाज करना बंदकर, अब एक्शन ले और जवाब दे.

Leave a Reply