पॉलिटॉक्स न्यूज. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले कोरोना और उसके बाद चीन विवाद पर लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार ने पूछा कि क्या लद्दाख में चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है? अब फिर से उन्होंने इस बारे में सवाल किया है जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को नसीयत देते हुए कहा कि राहुल गांधी अर्थनीति और सामरिक नीति को कितना समझते हैं, उस पर बहस होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को इतनी तो समझदारी होनी चाहिए की चीन से जुड़े मामले में ट्वीटर से सवाल नहीं पूछते हैं. रविशंकर ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आर्टिकल पर भी सवाल उठाए और कहा कि मुझे आपत्ति नहीं है, अगर मनरेगा की यूपीए से तुलना कर रही थीं तो एक बार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम ले लेतीं.
यह भी पढ़ें: ‘केंद्रीय नेताओं के कहने पर गिराई थी कमलनाथ सरकार’- शिवराज का ऑडियो वायरल होने के बाद गर्माई सियासत
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीटर पर केंद्र सरकार को घेरते हुए उनसे सवाल किया कि क्या लद्दाख में चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है?
Once RM is done commenting on the hand symbol, can he answer:
Have the Chinese occupied Indian territory in Ladakh?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2020
इसके बाद अगले ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि चीनी लद्दाख में हमारे क्षेत्र में चले गए हैं. इस दौरान पीएम बिल्कुल चुप हैं और घटनास्थल से गायब हो गए हैं.
The Chinese have walked in and taken our territory in Ladakh.
Meanwhile
The PM is absolutely silent and has vanished from the scene.https://t.co/Cv06T6aMvU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 10, 2020
इसके बाद मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर कोरोना काल में राजनीति करने का आरोप जड़ते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान राजनीति कौन कर रहा है- बीजेपी या कांग्रेस? खुद राहुल गांधी कर रहे हैं. मंत्री रविशंकर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा लॉकडाउन पर सवाल उठाया जा रहा है लेकिन क्या उनके मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं सुनते क्योंकि वे सभी लॉकडाउन का समर्थन कर रहे थे. इस के साथ यूपीए और मोदी सरकार में प्रमुख अंतर भी उन्होंने अपने शब्दों में समझाया.
मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से कहा कि आपकी (यूपीए) सरकार काम ठीक से नहीं करती थी, जबकि हमारी सरकार ठीक काम कर रही है. पहले मनरेगा का पैसा मजदूरों को नहीं मिलता था, जबकि आज उनके खाते में जाता है. यूपीए सरकार में 21.4 फीसदी काम होता था, जबकि आज 67.29 फीसदी काम हो रहा है.
अंत में रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधीजी, थोड़ा सा तो चीजों को समझिए. राहुल गांधी वहीं हैं जो बालाकोट पर सबूत मांगे थे. उरी हमले पर भी सवाल उठाया था. अब चीन पर सवाल कर रहे हैं. अगर चीन की कहानियां आएगी तो कांग्रेस ने कैसे मामले को संभाला था, वो भी आ जाएगी.’