उपचुनाव के लिए चारों प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बेरोजगार महासंघ की अपील- बस कांग्रेस को हराइए

राजधानी के बाइस गोदाम सर्किल के पास अनशन पर बैठे बेरोजगार, प्रदेश की चार विधानसभा सीटों के उपचुनावों में बेरोजगार महासंघ ने उतारे उम्मीदवार, कहा- चाहे हमें वोट मत दें, लेकिन बस कांग्रेस को हराएं, हमारी मांगें माने जाने तक संघर्ष करेंगे, कोई उम्मीदवार मैदान से नहीं हटेगा- यादव

Jaipur Update Final
Jaipur Update Final

Politalks.News/Rajasthan. सरकारी विभागों में लंबित चल रही भर्तियों को पूरा करने और सरकारी कार्यालयों में संविदा पर चल रहे कर्मचारियों को स्थायी नियुक्तियां देने की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से जयपुर के बाईस गोदाम सर्किल के पास अनशन पर बैठे बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने प्रदेश में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बेरोजगारों का प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है. इस तरह अनशन पर बैठे ये बेरोजगार मांगे पूरी नहीं होने के चलते अब खुलकर सरकार के विरोध में आ गए हैं.

बेरोजगार युवा सरकार से लंबित भर्तियां पूरी करने की मांग कर रहे हैं, पहले भी कई बार बेरोजगार महासंघ की सरकार से वार्ता हुई, लेकिन मांगें पूरी न होते देख बेरोजगार युवा अब आरपार के मूड में आ गए हैं. जिसके चलते एकीकृत बेरोजगार महासंघ ने उपचुनाव में चारों सीटों पर उम्मीदवारो की घोषणा भी कर दी है. बेरोजगारों ने सुजानगढ से भागीरथ, सहाड़ा से प्रकाश चंद शर्मा, वल्लभनगर से संवित कंवर और राजसमंद से नंदलाल भील को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बेरोजगार महासंघ ने अपील की है कि आप चाहे हमें वोट मत दीजिए, लेकिन कांग्रेस को हराइए. बेरोजगार महासंघ अध्यक्ष ने कहा कि हम जनता से घर-घर जाकर कांग्रेस को हराने की अपील करेंगे.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन का असर- पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस ने की वोटों की बम्पर पैदावार, BJP का सूपड़ा साफ

बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. पहले चुनाव में वादा किया था. अब सरकार बने सवा दो साल हो गए हैं, लेकिन बेरोजगार अभ्यर्थी अब तक नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा भी पूरा नहीं किया गया. यही नहीं पिछले 2 दिन से प्रशासन द्वारा धरना समाप्त नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहा है लेकिन बेरोजगारों ने अब आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दे दी है और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक वह धरने पर डटे रहेंगे.

बेरोजगार युवाओं का कहना है कि अपनी वाजिब मांगों को लेकर हम अनशन कर रहे हैं. प्रदेश भर से आई हुई महिलाएं अपने बच्चों के साथ रात की सर्दी और दिन में पड़ रही तेज धूप के बावजूद भी आंदोलन पर डटी हुई हैं लेकिन इसके बाद भी सरकार और शिक्षा विभाग का कोई नुमाइंदा उनसे वार्ता के लिए आगे नहीं आ रहा है जबकि प्रशासन पर लगातार दबाव बनाकर धरने को समाप्त करवाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन की आंच पहुंची बंगाल चुनाव तक, निपटने के लिए शाह ने तैयार किया तीन सूत्रीय फॉर्मूला

राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया है. चुनाव से पहले हमसे वादा किया और हमारे वोट ले लिए, अब बेरोजगार युवा ठगा सा महसूस कर रहा है. इस वादाखिलाफी का जवाब बेरोजगार युवा चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को हरवाकर देगा, इसीलिए हमने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. हम चारों सीटों पर घर-घर जाकर जनता से हाथ जोड़ेंगे कि आप हमें भले ही वोट मत दीजिए लेकिन कांग्रेस को हराइए. हमारी मांगें पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे को लेकर डॉ किरोडी का बड़ा बयान, लोकगीत की धुन पर अपने आप को रोक नहीं पाए मीणा

आपको बता दें, बेरोजगार महासंघ ने भाजपा राज के दौरान भी उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन बाद में वार्ता के बाद मैदान छोड़ दिया था. भाजपा राज में धौलपुर उपचुनाव के वक्त भी इसी तरह उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में मैदान से हट गए थे. फरवरी 2018 में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर बेरोजगार महासंघ ने पहले उम्मीदवार घोषित करने की घोषणा की लेकिन बाद में कांग्रेस को समर्थन दे दिया था. ऐसे में अब सवाल उठता है कि उपचुनाव होने तक क्या उम्मीदवार यहां टिक पाएंगे या पुराना इतिहास दोहराया जाएगा. भाजपा राज की तरह मैदान से हटने के सवाल पर बेरोजगार महासंघ अध्यक्ष यादव ने कहा कि इस बार हमारी मांगें माने जाने तक संघर्ष करेंगे, कोई उम्मीदवार मैदान से नहीं हटेगा.

Google search engine

Leave a Reply