70 साल में पहली बार राजसमंद पर मेहरबान हुई सरकार, उपचुनाव से पहले करोडों की घोषणाओं का एलान

गहलोत सरकार ने राजसमंद के लोगों का दिल जीतने के लिए घोषणाओं का अंबार लगा दिया, शांति धारीवाल बोले कि चुनाव के लिए नहीं आए हैं, विकास देखने आए हैं, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

70 साल में पहली बार राजसमंद पर मेहरबान हुई सरकार, उपचुनाव से पहले करोडों की घोषणाओं का एलान
70 साल में पहली बार राजसमंद पर मेहरबान हुई सरकार, उपचुनाव से पहले करोडों की घोषणाओं का एलान

Politalks.News/ Rajasthan. प्रदेश में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले गहलोत सरकार अचानक से राजसमंद पर जबरदस्त मेहरबान हो गई. चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही लगने वाली आचार सहिंता से पहले बुधवार को यहां गहलोत सरकार के तीन प्रमुख मंत्री शांति धारीवाल, रघु शर्मा व उदयलाल आंजना पहुंचे. इनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, सीएम के विश्वस्त धर्मेंद्र राठौड़ और राजसमंद प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज भी राजसमंद विकास संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान तीनों मंत्रियों ने यहां कुछ घण्टों में ही राजसमंद के लिए सैंकड़ों करोड़ रुपए की इतनी चुनावी घोषणाएं कर दीं कि जितनी घोषणाएं 70 साल में नहीं हुईं.

उपचुनाव के मध्यनजर गहलोत सरकार ने राजसमंद के लोगों का दिल जीतने के लिए घोषणाओं का अंबार लगा दिया. 12 जनवरी को यहां 17 सड़क परियोजनाओं की मंजूरी दी गई. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने यहां नया मेडिकल कॉलेज, पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करना, चिकित्सा विभाग में रिक्त पदों को एक सप्ताह में भरने की घोषणा की. वहीं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यहां के लिए करीब 400 करोड़ रुपए की घोषणाएं की. राजसमंद प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि निकाय चुनावों में कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया उन सभी का क्रियान्वयन करने के लिए आज घोषणाएं की गई हैं.

Shanti Dhriwal
Shanti Dhriwal

विकास देखने आए हैं चुनाव के लिए नहीं

इससे पहले बुधवार को उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर राजसमंद जाने के लिए पहुंचे मंत्री शांति धारीवाल और रघु शर्मा से पत्रकारों ने पूछा कि राजसमंद से वैभव गहलोत प्रत्याशी होंगे क्या तो शांति धारीवाल बोले कि चुनाव के लिए नहीं आए हैं, विकास देखने आए हैं, यहां नया काम क्या हो सकता है. मंत्री शांति धारीवाल, रघु शर्मा व विधानसभा अध्यक्ष डा. सीपी जोशी का डबोक एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धारीवाल को मालाओं से लाद दिया.

150846628 3583395195089880 2438705860316017465 O
150846628 3583395195089880 2438705860316017465 O

इस दौरान दोनों ही नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा भी किया. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान की ने कहा कि चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे. केंद्र के शासन से जनता परेशान और त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में बढ़ती महंगाई की मार को कम करने के लिए जनता वोट से जवाब देगी. शर्मा ने कहा कि चित्तौडगढ़़ व बांसवाड़ा में तो मेडिकल कॉलेज खोल दिए लेकिन अब राजसमंद व प्रतापगढ़ में भी पीपीटी मोड पर खोलने का प्रयास कर रहे हैं.

राजसमंद से वैभव गहलोत के नाम पर किए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने कहा कि यह तो मीडिया की उपज है, अभी किसको उम्मीदवार बनाना है यह सब पार्टी तय करेगी. इस दौरान बढ़ते तेल की कीमतों पर भी रघु शर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दुनिया में कच्चा तेल सस्ता है, लेकिन भारत में पेट्रोल महंगा हो रहा है. शर्मा ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब देश में कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, तब 145 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल था, लेकिन तब भी पेट्रोल इतना महंगा नहीं हुआ और आज जब कच्चा तेल सस्ता है, तब पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार कर गया है.

Google search engine

Leave a Reply