बिहार चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई करेंगे नीतीश, एलजेपी के 2 दर्जन नेता कल थामेंगे जदयू का दामन: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमकर साधा था सीएम नीतीश कुमार पर निशाना, एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली एलजेपी ने जेडीयू और भाजपा को पहुंचाया था काफी नुकसान, हालांकि इससे चिराग की एलजेपी को भी नहीं हुआ था कोई फायदा, खैर अब सीएम नीतीश कुमार ने चौतरफा भेद दिया एलजेपी का ‘बंगला’, गुरुवार को एलजेपी के दो दर्जन से अधिक नेता और कार्यकर्ता थामेंगे जेडीयू का दामन, इसके लिए जेडीयू कार्यालय में रखा गया है एक कार्यक्रम, जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा- ‘आज पूरा बिहार नीतीश कुमार के साथ खड़ा है इसलिए जिनकी विचारधारा उनसे मिल रही है, वो उनके साथ चलना पसंद कर रहे हैं’ भाजपा ने कहा- ‘चिराग की अपरिपक्वता के कारण विगत विधानसभा चुनाव में एनडीए को उठाना पड़ा भारी नुकसान, और अब उनके लोग भी उनसे एक-एक कर हो रहे हैं अलग,’ हालांकि आरजेडी ने बोला सीएम नीतीश कुमार पर हमला, कहा- नीतीश कुमार के पास अब नहीं रह गया कोई काम, इसलिए दूसरी पार्टी में कर रहे हैं तोड़फोड़