सावरकर पर राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्वव ठाकरे ने नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, ‘शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर काम कर रही है, न कि विचारधारा के आधार पर. सावरकर पर हमारा रुख पहले जैसा है’.
बता दें, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में कहा था कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लेकर दिए गए अपने बयान पर वो माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने अपने बयान में विनायक दामोदर सावरकर का जिक्र किया था और कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है और वे मर जाएंगे लेकीन माफी नहीं मांगेंगे.
राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी भी लगातार उन पर हमलावर है और इसे सावरकर का अपमान बता रही है. इसी मुद्दे पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर हमला किया है. फडणवीस ने कहा है कि पहले शिवसेना सावरकर से जुड़े मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देती थी और उनका बचाव करती थी, लेकिन हम शिवसेना नरम क्यों हो गई है. फडणवीस ने कहा कि ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब वो शिवसेना से जानना चाहेंगे.