उद्वव ठाकरे का बयान- सावरकर पर हमारा रुख पहले जैसा ही है, सरकार CMP के आधार पर काम कर रही है, न कि विचारधारा के आधार पर

सावरकर पर राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्वव ठाकरे ने नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, ‘शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर काम कर रही है, न कि विचारधारा के आधार पर. सावरकर पर हमारा रुख पहले जैसा है’.

बता दें, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में कहा था कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लेकर दिए गए अपने बयान पर वो माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने अपने बयान में विनायक दामोदर सावरकर का जिक्र किया था और कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है और वे मर जाएंगे लेकीन माफी नहीं मांगेंगे.

दिल्ली में गूंजी राजस्थान की आवाज, गहलोत ने RSS को दी चुनौती तो पायलट ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी भी लगातार उन पर हमलावर है और इसे सावरकर का अपमान बता रही है. इसी मुद्दे पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर हमला किया है. फडणवीस ने कहा है कि पहले शिवसेना सावरकर से जुड़े मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देती थी और उनका बचाव करती थी, लेकिन हम शिवसेना नरम क्यों हो गई है. फडणवीस ने कहा कि ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब वो शिवसेना से जानना चाहेंगे.

Google search engine