पॉलिटॉक्स न्यूज. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज का हैल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि देश में कोरोना के अब तक 4067 एक्टिव मरीज मौजूद हैं जबकि 295 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और घर लौट गए. वहीं 109 लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 693 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कुल 4067 में से 1445 तबलीकी जमात से जुड़े लोग हैं जबकि 25500 लोग क्वारंटीन हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए 5 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया जा चुका है. 8 अप्रैल तक 2.5 लाख किट मिल जाएंगे. वहीं केंद्र सरकार की ओर से तीन हजार करोड़ रुपये की सहायता राज्यों की दी जाएगी जिनमें से एक हजार करोड़ राज्य सरकारों को आज ही दिए जा चुके हैं.
लॉक डाउन खत्म होने के सात दिन पहले तक देशभर में दोगुनी तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
अधिकारी अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संकट में घर में बने मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में अगर घर से निकलना हो तो फेस कवर का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि सामने आ रहे मरीजों में 47 फीसदी मरीजों की आयु 40-45 के बीच है जबकि 34 फीसदी की आयु 42 साल से नीचे वालों की है. 34 फीसदी मामले 41 से 60 के बीच के है. वहीं 60 और उससे उपर वालों के मामले 19 फीसदी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना के कुल संक्रमितों में से 76 फीसदी संख्या पुरूष और अन्य 24 फीसदी संख्या महिलाओं की है.
विभाग के संयुक्त सचिव ने ये भी बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तब्लीगी जमात से जुड़े 1750 विदेशी जमातियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है. वहीं 25 हजार से अधिक जमातियों को क्वारंटीन किया हुआ है.