अखिलेश-मायावती की सरकारों में हुआ जमकर जातिवाद, डराने वाले अब डरे हुए- उमा भारती का तंज

यूपी का चुनावी दंगल, वाराणसी पहुंचीं फायरब्रांड नेता उमा भारती की खरी-खरी, अखिलेश और मायावती को लिया आड़े हाथ, ब्राह्मण वोट बैंक की नाराजगी को स्वीकारा, भाजपा के कार्यकर्ता की तुलना की सेना के जवान से

उमाभारती की खरी-खरी
उमाभारती की खरी-खरी

Politalks.News/Uttarpradesh. 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जुबानी जंग और भी तेज होने वाली है. उत्तरप्रदेश (UttarPradesh) में 7 चरणों में मतदान होना है और पहले चरण के लिए 10 फरवरी से मतदान शुरू होगा. यूपी में अगर मुख्य मुकाबले की बात की जाए तो वह बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. ऐसे में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma bharati) ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश के लोगों के सपने में समाजवादी पार्टी के 5 साल के कार्यकाल के बुरे दिन आ रहे हैं.’ वहीं बीजेपी से ब्राह्मण वोटबैंक की नाराजगी को लेकर भी उमा भारती ने खुलकर बात की.

ठीक 31 दिन बाद उत्तरप्रदेश में पहले चरण का मतदान होने वाला है. उससे पहले सभी दल एक नई रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं. राजनीति के दिग्गज एक दूसरे पर सियासी बयानबाजी करने में और ज्यादा पैनापन ला रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सपा पर जमकर निशाना साधा. उमा भारती ने कहा कि, ‘प्रदेश की जनता अब सपने में भी अखिलेश यादव की सरकार नहीं चाह रही है. समाजवादी पार्टी के 5 साल के कार्यकाल के बुरे दिन उन लोगों को याद आ रहे हैं.’

यह भी पढ़े:राजभर की हुंकार- 10 मार्च को होगा बम-बम, हम दलित हनुमान बनकर जलाएंगे भाजपा की लंका

वाराणसी पहुंचीं उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘अखिलेश यादव और मायावती की सरकारों में खूब जातिवाद हुआ. इन दोनों दलों ने अपने अपने कार्यकाल में इतना परिवारवाद किया है कि अब तो उनकी अपनी जाति के लोग उन लोगों से नाराज हो गए हैं.’ उमा भारती ने आगे कहा कि, ‘अखिलेश सरकार की सबसे बड़ी भूल जातिवाद और परिवारवाद को आगे लाने की थी. उन्होंने प्रदेश में जमकर संप्रदायवाद फैलाया. कानून व्यवस्था को उन्होंने कंट्रोल नहीं किया और जमकर भ्रष्टाचार किया. इस कारण से लोग अब नहीं चाहते हैं कि प्रदेश में सपा की सरकार बने.’

वहीं अखिलेश यादव के सपने में भगवान श्रीकृष्ण के आने पर भी उमा भारती ने तंज कसा.  मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि, ‘चुनाव आते ही अखिलेश के सपनों में भगवान श्रीकृष्ण आते हैं और जनता के सपनों में अखिलेश यादव के पूरे पांच साल का कार्यकाल आ रहा है. कल तक जो लोगों के मन में डर पैदा कर रहे थे आज वो खुद डर रहे हैं कि कहीं फिर सपना सच न हो जाए. प्रदेश की जनता अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 साल के कार्यकाल का सुखद सपना देख रही है.’

यह भी पढ़े: हिंदुओं के घर जलेंगे तो मुस्लिमों के कैसे रहेंगे सुरक्षित, जिसमें दम होगा वही मथुरा में बनाएगा मंदिर- योगी

उमा भारती ने कहा कि, उनकी पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा सेना के सिपाही की तरह होता है. वह हमेशा हर चुनौती का सामना करने के लिए हर पल तैयार रहता है. इसलिए हम उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए पहले से ही तैयार हैं. इस चुनाव के बाद फिर योगी आदित्यनाथ की ही सरकार बनेगी.’

Leave a Reply