PoliTalks.news/MP. शिव पूजा देखी, आज राम मंदिर की भी पूजा देख ली लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक व्यक्ति ऐसा भी है जो शिव पूजा न करके ‘शिवराज’ पूजा कर रहा है. शिवराज यानि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जो उनके भक्त बने हैं, वो हैं रीवा जिले के त्योंथर से बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी, जिन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के स्वस्थ होने तक अन्न-जल का त्याग करने का संकल्प लिया है. सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिर पहुंचे विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने कहा कि वे सीएम शिवराज के पूरी तरह से स्वस्थ होने तक अन्न-जल त्याग मंदिर में ही रहेंगे. सीएम शिवराज कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. मामले का पता चलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भावनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए ऐसा न करने की सलाह दी.
दरअसल मध्य प्रदेश में रीवा जिले के त्योंथर से भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वस्थ होने तक अन्न-जल का त्याग करने का संकल्प लिया है. साथ ही मुख्यमंत्री के स्वस्थ न होने तक मंदिर में ही रहने का प्रण लिया है. बीजेपी विधायक ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के कोरोना संक्रमित होने पर भी चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की भगवान से कामना की है.
भगवा धारण कर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना में जुटे भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने कहा कि वे तब तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे जब तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं. सावन महीने के अंतिम सोमवार को द्विवेदी अपने क्षेत्र के टेक नाथ शिव मंदिर में भगवान की पूजा करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि चौहान के स्वस्थ होने तक वे मंदिर के आश्रम में ही रहेंगे. द्विवेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पीड़ित होने पर कहा कि देश में असुर शक्तियों का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में गृह मंत्री का जल्द स्वस्थ होना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: जिस मुद्दे पर सोनिया गांधी ने आज तक एक शब्द नहीं बोला, कांग्रेस कैसे ले रही उसका श्रेय: नरोत्तम मिश्रा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऐसे में फिलहाल उन्हें अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी. उनकी पहले की दो रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी हैं.
इधर, सीएम शिवराज सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे यह भी पता चला है कि कुछ लोगों ने मेरे स्वस्थ होने तक अन्न का त्याग किया है. मैं उनकी भावनाओं का आदर करता हूं, साथ ही उन्हें सादर धन्यवाद देता हूं. मेरी उन सभी से प्रार्थना है कि ऐसा न करें. डॉक्टर्स की पूरी टीम मेरे स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है और मैं जल्द ही ठीक होकर वापस लौटूंगा.’
मुझे यह भी पता चला है कि कुछ लोगों ने मेरे स्वस्थ होने तक अन्न का त्याग किया है। मैं उनकी भावनाओं का आदर करता हूँ, उन्हें सादर धन्यवाद देता हूँ। मेरी उन सभी से प्रार्थना है कि ऐसा न करें, डॉक्टर्स की पूरी टीम मेरे स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है और मैं जल्द ही ठीक होकर वापस लौटूंगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2020
अपने अगले ट्वीट में सीएम शिवराज ने लिखा, ‘श्यामलाल जी, मैं आपकी भावना का आदर करता हूं, लेकिन अन्न-जल त्यागने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप शीघ्र अन्न-जल ग्रहण करें. अपना ध्यान रखें. डॉक्टर्स अपना कार्य अच्छी तरह से कर रहे हैं. मैं जल्द ही घर जाऊंगा. आपके इस असीम स्नेह के लिए सहृदय धन्यवाद देता हूं.’