पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. कोरोना कहर के चलते जारी लॉकडाउन का उद्योग धंधों पर भी विपरित असर पडा है. लॉकडाउन के पहले 2 चरण में आवश्यक वस्तुओं को छोडकर बाकी सभी उद्योगों के बंद रहने, मजदूरों के पलायन, बाजार भी आवश्यक वस्तुओं को छोडकर अन्य वस्तुओं की मांग उपलब्ध नहीं होने से उद्योगों पर संकट के बादल छा गए हैं. उद्यमियों की खराब हालत को लेकर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण तथा लॉकडाउन के कारण उद्योगों को हो रही तकलीफ का एहसास सरकार को है. संकट की इस घड़ी में सरकार उद्यमियों के साथ खड़ी है. हम हर सम्भव प्रयास करेंगे जिससे उद्योगों को संबल मिल सके.
कोरोना संक्रमण तथा लॉकडाउन के कारण उद्योगों को हो रही तकलीफ का एहसास सरकार को है। संकट की इस घड़ी में सरकार उद्यमियों के साथ खड़ी है। हम हर प्रयास करेंगे जिससे उद्योगों को संबल मिल सके।
निवास पर वीडियो कांफ्रेंस से उद्यमियों से संवाद किया। pic.twitter.com/eNWmBpLnZB
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 7, 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को अपने निवास से प्रदेश के चिन्हित उद्यमियों से आॅनलाइन संवाद किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना के कारण दुनियाभर के निवेशक भारत में संभावनाएं तलाश रहे हैं. ऐसे में उनके लिए राजस्थान बेहतर डेस्टिनेशन बन सकता है. सरकार जल्द टास्क फोर्स गठित कर निवेशकों को उचित वातावरण प्रदान करने का काम आगे बढ़ाएगी. जिससे राज्य में अर्थव्यवस्था जल्द से जल्द पटरी पर लौट सके और श्रमिक रोजगार से जुड सकें.
कोरोना के कारण दुनियाभर के निवेशक भारत में संभावनाएं तलाश रहे हैं।ऐसे में उनके लिए राज. बेहतर डेस्टिनेशन बन सकता है। सरकार जल्द टास्क फोर्स गठित कर निवेशकों को उचित वातावरण प्रदान करने का काम आगे बढ़ाएगी। ताकि राज्य में अर्थव्यवस्था जल्द पटरी पर लौट सके, श्रमिक रोजगार से जुड सकें
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 7, 2020
मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि लॉकडाउन के कारण राज्य सरकारों के राजस्व पर विपरीत असर पड़ा है. केन्द्र सरकार एक बड़ा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज दे जिससे राज्यों के हालात सुधरें और उद्योगों को राहत मिल सके. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि अमेरिका सहित विभिन्न देशों में सरकारों ने आर्थिक पैकेज घोषित किया है. हमने भी केन्द्र सरकार से इस पर विचार की मांग की है.
लॉकडाउन के कारण राज्य सरकारों के राजस्व पर विपरीत असर पड़ा है।केन्द्र सरकार एक बड़ा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज दे जिससे राज्यों के हालात सुधरें,उद्योगों को राहत मिल सके।अमेरिका सहित विभिन्न देशों में सरकारों ने आर्थिक पैकेज घोषित किया है।हमने भी केन्द्र से इस पर विचार की मांग की है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 7, 2020
मुख्यमंत्री गहलोत ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह को निर्देश दिए कि अन्तरराज्यीय सीमा सील करने के कारण भिवाड़ी के उद्यमियों एवं श्रमिकों को आवागमन में आ रही बाधाओं को दूर करेंं. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि बड़ी संख्या में औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. उद्यमी इकाइयों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्पादन गतिविधियां जारी रखें. सीएम गहलोत ने आगे उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी श्रमिक के पॉजीटिव पाए जाने पर उद्यमी पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन जीवन की रक्षा को ध्यान में रखते हुए वे एहतियात के साथ कार्य करें.
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह को निर्देश दिए कि अन्तरराज्यीय सीमा सील करने के कारण भिवाड़ी के उद्यमियों एवं श्रमिकों को आवागमन में आ रही बाधाओं को दूर करें। बड़ी संख्या में औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 7, 2020
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में ज्यादातर औद्योगिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति मिल गई है. इनमें श्रमिकों की आवश्यकता बढ़ती जा रही है. श्रम विभाग ने भी श्रमिक संगठनों से कहा है कि वे श्रमिकों से अपील कर उन्हें रोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित करें.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में ज्यादातर औद्योगिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इनमें श्रमिकों की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। श्रम विभाग ने भी श्रमिक संगठनों से कहा है कि वे श्रमिकों से अपील कर उन्हें रोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 7, 2020