Delhi Politics: विदेश में नया साल मनाकर लौटे राहुल गांधी आते ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं चुनावी प्रचार में जुड़ गए हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके अरविंद केजरीवाल पर धावा बोल दिया. उन्होंने गंदगी दिखाते हुए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, ‘ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली.’ राजधानी की गंदगी दिखाते हुए कांग्रेस नेता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और आम आदमी पार्टी सरकार पर धावा बोल दिया.
यह भी पढ़ें: सीएम आवास में गोल्ड टॉयलेट और मिनी बार बताएं या पीएम राजभवन दिखाएं – आप की बीजेपी को चुनौती
दरअसल, राहुल गांधी लगातार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. उन्होंने बीजेपी और आप पर एक साथ हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और केजरीवाल एक जैसे हैं. दोनों अडाणी मुद्दे पर बात नहीं करते और न ही जातिगत जनगणना पर बात करने को तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल भी पीएम मोदी की तरह झूठ बोलते हैं.
सीएम के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने प्रदेश की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी है. दीक्षित ने सीएम पर सरकारी गाड़ियों के व्यक्तिगत इस्तेमाल की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर बात है. अगर आप सरकारी गाड़ी का प्रयोग कर रहे हैं, तो आप पर भी आचार संहिता लागू होगी. अगर अन्य पार्टियां भी ऐसा कर रही हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप भी ऐसा करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी कई जगहों पर आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. चुनाव आयोग इसके खिलाफ भी कार्रवाई करे.
5 फरवरी को होने हैं चुनाव
दिल्ली में 5 फरवरी को प्रदेश की सभी 70 सीटों पर मतदान होना है. 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन 10 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 17 जनवरी और नाम वापसी 20 जनवरी तक हो सकेगी.