दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही देश की राजधानी में सियासी पारा भी हाई होने लगा है. चुनाव की तारीख की घोषणा के कुछ घंटों के बाद कथित तौर पर सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता भड़क गए और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली. यहां तक की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बीजेपी को चुनौती दे डाली कि या तो बीजेपी सीएम आवास में बताई गई सोने की टॉयलेट और मिनी बार बताएं या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2700 करोड़ रुपए में बना पीएम राजमहल दिखाएं.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के बारे में नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के बड़े नेता तक एक ही प्रचार कर रहे हैं. कह रहे हैं कि उसमें मिनी बार बना हुआ है, उसमें सोने का टॉयलेट बना हुआ है, उसमें स्विमिंग पूल बना हुआ है, जबकि इसी दिल्ली में प्रधानमंत्री का राजमहल है जो 2700 करोड़ रुपए में बना है.
यह भी पढ़ें: क्या सीएम आतिशी भी जाएंगी जेल, फिर से गिरफ्तार होंगे सिसोदिया, कितना सच है आप का दावा?
संजय सिंह ने कहा कि पीएम ने फैशन डिजाइनर्स को फेल कर दिया है. दिन में तीन-तीन बार कपड़े बदलते हैं, 10-10 लाख की पेन रखते हैं, 6700 जूते की जोड़ियां, 5000 सूट हैं. उनके घर में 300 करोड़ रुपए के कालीन बिछे हैं, जिसमें सोने के तार लगे हुए हैं. 200 करोड़ रुपए का झूमर लगा हुआ है. राजमहल में कहां-कहां हीरे लगे हुए हैं, ये पूरे देश को दिखाइए.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस देश की जनता को, मीडिया को अपना राजमहल दिखाए. मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि तुम्हारा झूठ कल उजागर होगा. कल 11 बजे मीडिया के साथ चलकर पहले दिल्ली सीएम के आवास को देखें और कितने करोड़ में बना है और फिर पीएम के राजभवन को देखने चलें. इससे पहले ने बीजेपी आरोप लगाया कि खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल ने अपने रहने के लिए ‘शीशमहल’ बनवाया था. केजरीवाल ने रहने के लिए 7 स्टार रिसॉर्ट बना डाला. इस महल में 1.9 करोड़ रुपए से मार्बल ग्रेनाइट, लाइटिंग, 1.5 करोड़ रुपए से मरम्मत और 35 लाख रुपए से जिम और स्पा बनवाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह मकान 1942 में बना था और बहुत खस्ता हालत में था. पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के ऑडिट के बाद ही मकान की मरम्मत कराई गई थी.
लेटर भेजकर सीएम आवास का अलॉटमेंट कैंसिल
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम आतिशी ने कहा कि एक चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया और एक चुनी हुई मुख्यमंत्री से आवास छीन लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि घर छीनने से, हमारे साथ गाली-गलौच करने से, मेरे परिवार के बारे में निचले स्तर की बातें करने से ये हमारे वो काम रोक देंगे, जो हम दिल्लीवालों के लिए कर रहे हैं.
5 फरवरी को होगा चुनाव, 8 को नतीजे
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी. परिणाम 8 फरवरी को आएंगे. 10 जनवरी से 17 जनवरी तक नामांकन भरे जाएंगे. 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. तारीखों की घोषणा के दिन से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी. 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी ने बड़े अंतर से चुनाव जीता और अपनी सरकार बनायी. इस बार कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है.