will delhi cm aatishi arrest
will delhi cm aatishi arrest

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी की सियासी चाल चक्रव्यूह में बदल सी गयी हैं. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को शब्द जाल में इस तरह से फांस रहे हैं कि सामने वाला पानी तक न मांगे. पीएम नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के बीच अलग तरह की कटाक्ष वॉर चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी विपक्षी बीजेपी के तीखे शब्दभेदी बाणों का डटकर जवाब दे रहे हैं. इसी बीच अरविंद केजरीवाल के दावे ने राजधानी में सनसनी फैला दी है. केजरीवाल ने दावा किया है कि जल्दी ही सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और मनीष सियोदिया के घर पर रेड पड़ेगी. शराब नीति के कारण सिसोदिया पहले ही लंबे अरसे तक जेल की कारकोठड़ी में रहकर आए थे. आरोप साबित नहीं हो पाए तो उन्हें बैल मिली. अगर अब ऐसा होता है तो चुनाव से पहले पार्टी को भारी झटका लगेगा.

इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर दावा किया है, ‘मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और आप के कुछ नेताओं पर रेड होगी.’ उन्होंने ये भी कहा कि विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी (बीजेपी) बौखलाहट का नतीजा है. केजरीवाल ने ये भी कहा कि इन्हें (बीजेपी) अभी तक हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की गांधी नगर सीट: कांग्रेस के गढ़ में ‘कमल’ खिलाएंगे लवली!

बता दें कि दिल्ली शराब नीति के चलते मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और पार्टी सांसद संजय सिंह सहित कई नेता सीबीआई के हत्थे चढ़ चुके हैं. सिसोदिया, केजरीवाल और संजय सिंह सहित कई अन्य नेता जमानत पर बाहर चल रहे हैं. पार्टी दावे के अ​नुसार अगला नंबर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का लग सकता है. हालांकि सभी मामलों में सीबीआई केवल संदेह के आधार पर सभी को गिरफ्तार कर रही है. यही संदेश दिल्ली की कुर्सी एक बार फिर से हिला सकता है. अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी का सीएम आतिशी की गिरफ्तारी और मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड का दावा कितना सच साबित होता है.

Leave a Reply