Politalks.news/Rajasthan अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के शुभ अवसर पर बीजेपी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने पंक्ति गाकर देशवासियों को ऐतिहासिक दिन की बधाई दी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को राम मंदिर के भूमिपूजन का श्रीगणेश करने के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश कार्यालय में सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने भगवान श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्जवलन किया. इस दौरान भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भगवान श्रीराम, माता जानकी को लेकर भजनों की प्रस्तुति की गई. वहीं शाम को कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी भी की गई.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर के निर्माण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा हुआ. यह ऐतिहासिक एवं पावन अवसर हम सभी राम भक्तों के लिए गौरव का क्षण है. इस कार्यक्रम को देशभर में करोड़ों लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल, सोशल मीडिया, मीडिया के माध्यम से देखा.
यह भी पढ़ें: भूमि पूजन के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘भय बिन न होत प्रीत भी श्रीराम की ही रीत’
पूनियां ने कहा कि केवल भारत की नहीं, अपितु सम्पूर्ण विश्व के इतिहास में एक बड़ी एवं ऐतिहासिक घटना है. इतिहास रचने की इस अद्भुत एवं अलौकिक घड़ी में करोड़ों रामभक्तों की सत्यता के प्रतीक, 500 वर्षों का संघर्ष, लाखों लोगों की आहुतियाँ एवं उन आहूतियां पर खड़ा हुआ भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निश्चित रूप से भारत को विश्व शक्ति बनने की दिशा में अहम कदम साबित होगा.
मैं सौभाग्यशाली जिसने राम मंदिर का संघर्ष देखा: पूनियां
सतीश पूनियां ने कहा कि मैं उन सौभाग्यशाली लोगों में से हूं, जिस पीढ़ी ने आजादी का आंदोलन तो नहीं देखा, लेकिन आपातकाल के बाद में प्रभु श्रीराम के मंदिर के निर्माण का एक बड़ा संघर्षपूर्ण आंदोलन देखा और मुझे दोनों बार की कार सेवा का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि जिस आंदोलन में मेरे कई साथी शहीद हुए, लेकिन मेरे लिए उस दुख के साथ यह एक गौरवशाली एवं लाखों लोगों की अभिलाषा पूरी करने वाला क्षण है. डाॅ. पूनियां ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मोदी और योगी की जोड़ी ने न्यायालय के निर्णय को शिरोधार्य रखते हुए जिस तरीके का पराक्रम एवं परिश्रम किया है, वह वास्तव में अभिनंदनीय है.
यह भी पढ़ें: ‘अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो गया’
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीराम जन्मभूमि का आंदोलन देश का तीसरा बड़ा आंदोलन था. उन्होंने कहा कि मैं पूरे भरोसे के कह सकता हूँ कि जो सपना भारत की नई पीढ़ी देखती है, पुरानी पीढ़ी देखती थी कि भारत विश्व गुरू बनेगा और वंदे भारत की गूंज पूरी दुनिया में होगी, आज उसका आगाज हो गया है.
जिंदा रहे तो राम आदर्शों पर चलने का करेंगे प्रयत्न्: कटारिया
पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि भगवान श्रीराम के मन्दिर के निर्माण के लिए 500 वर्षों का संघर्ष है. यह संघर्ष वास्तव में इस बात को बताता है कि कोई ना कोई अदृश्य शक्ति उसको साक्षात रूप में परिणीत करती है. उन्होंने कहा कि यह विश्वास नहीं था कि इन आंखों से राम मन्दिर को देख पायेंगे या नहीं? आज मंदिर का भूमिपूजन देखा है, अगर भगवान ने जिंदा रखा तो भव्य मंदिर के दर्शन करके अपने आपको भी राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रयत्न करेंगे. कटारिया ने कहा कि मेरी तरफ से वास्तव में उन सब लोगों को नमन, जिन्होंने राम जन्मभूमि के इस संघर्ष को अन्तिम पायदान तक पहुंचाया. हिन्दुस्तान का न्यायालय इस तरीके से फैसला करता है, जिसे सभी पक्ष सहर्ष स्वीकार करते हैं.
देश में संस्कृतिक सद्भाव का नया इतिहास लिखेगा राम मंदिर: राठौड़
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि उन हजारों लोगों को नमन, जिन्होंने सपना मन में संजोया था, लम्बे संघर्ष के पश्चात् आज का वो सुखद दिन आया है. राठौड़ ने कहा कि भगवान राम जिनका हर प्रसंग चाहे आदर्श भाई के रूप में हो, आदर्श पति के रूप में हो, आदर्श सखा के रूप में हो, मर्यादाओं के रूप में उनका जीवन हमें संदेश देता है. यह मन्दिर भारत के अंदर संस्कृतिक सद्भाव के एक नये इतिहास की रचना करेगा.
इससे पहले बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने राम मन्दिर निर्माण के दिव्य शुभारम्भ होने के उपलक्ष्य में दीप प्रज्वलित किये. इस अवसर पर जयपुर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने रंगोली के माध्यम से भगवान श्रीराम मंदिर प्रतिकृति दर्शाई एवं दीप जलाये. साथ ही जय श्रीराम के नारों के गूंज के साथ भव्य आतिशबाजी भी की गई. इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मंजू शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष कविता मलिक, अरूणा टांक सहित तमाम महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.