राज्यसभा प्रत्याशी के नामों पर प्रदेश भाजपा ने बनाई सहमति, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी मुहर

सभी पहलुओं को देखते हुए प्रत्याशियों के कुछ नामों पर चर्चा की गई, चुनाव समिति के सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते मुझे अधिकार दिए हैं, मैं केंद्र को उन नामों से अवगत कराउंगा जिसके बाद केंद्र के निर्देश का हम करेंगे इंतजार

राज्यसभा प्रत्याशी के नामों पर प्रदेश भाजपा ने बनाई सहमति
राज्यसभा प्रत्याशी के नामों पर प्रदेश भाजपा ने बनाई सहमति

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. देश के 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर आगामी 26 मार्च को होने वाले चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्यसभा चुनाव के लिए 13 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है. राज्यसभा के लिए राजस्थान से भी तीन सीटों पर चुनाव होगा, तीन मेें से दो सीट कांग्रेस के हिस्से में तो एक सीट पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है. प्रदेश भाजपा ने सोमवार को प्रदेश मुख्यालय पर चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों पर विस्तार से चर्चा कर कुछ नामों पर अपनी सहमति बना ली है. अब मंगलवार को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी किसी एक नाम पर मुहर.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में चुनाव समिति की हुई बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूनियां ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए 13 मार्च को नामांकन होना प्रस्तावित है. केंद्र के निर्देश पर चुनाव समिति के सदस्यों की तात्कालिक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में सभी पहलुओं को देखते हुए प्रत्याशियों के कुछ नामों पर चर्चा की गई है. पूनियां ने कहा चुनाव समिति के सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते मुझे अधिकार दिए हैं. मैं केंद्र को उन नामों से अवगत कराउंगा जिसके बाद केंद्र के निर्देश का हम इंतजार करेंगे.

चुनाव के लिए प्रदेश से एक ही नाम भेजा जाएगा या कई नाम भेजे जाएंगे इस सवाल पर पूनियां ने कहा कि प्रत्याशियों का चयन हर क्षेत्र के सामाजिक समीकरण के हिसाब से व्यक्ति की काबिलियत, निष्ठा, अपर हाउस में उसका पार्टीसिपेशन देख कर किया जाएगा. जब संख्या ज्यादा होती है तो काफी लोग एडजस्ट हो जाते हैं. बीजेपी को इस चुनाव में एक सीट हासिल होगी जो कि स्पष्ठ दिखता है. इसके बारे में केंद्र क्या निर्देश देता है, हम उसकी पालना करेंगे. जब ज्यादा सीटें होती है तो केंद्र की तरफ से भी कुछ लोग राज्यसभा में भेजे जाते है. प्रदेश के भी कई कार्यकर्ता ऐसे होते है जिनका काम अच्छा होता है, सामाजिक समीकरणों में भी वो फिट बैठते है. इस तरह का कोई नाम राजस्थान से भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘नहीं करनी मुझे नौकरी, ये लो मेरा इस्तीफा’, पटवारी ने विधायक को दिया दो टूक जवाब

केंद्र के कोटे से नाम जाएगा या राजस्थान के कोटे से इस सवाल पर पूनियां ने कहा कि एक मिश्रण रहेगा इसमें कई बार प्राथमिकताएं अलग किस्म की होती है. अपर हाउस में केंद्र को किस तरह के व्यक्ति की जरूरत होती है. उस पर चर्चा उनके निर्देश पर होती है हमारी कोशिश रहेगी क्योंकि एक सीट है तो राजस्थान से ही कोई व्यक्ति राज्यसभा में भेजा जाए. इसके लिए 13 मार्च को नामांकन किया जाएगा.

वहीं प्रदेश भाजपा की नई टीम के ऐलान पर पूनियां ने कहा कि मैं ठीकठाक काम कर रहा हुं, पुरानी टीम भी ठीक ठाक काम कर रही है. प्रदेश भाजपा में सब मिल जुल कर काम कर रहे है, नई टीम आएगी तो सजिर्कल स्ट्राइक की तरह पता चल जाएगा.

राजस्थान प्रदेश भाजपा मुख्यालय आयोजित हुई चुनाव समिति की इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, महामंत्री भजनलाल शर्मा, बीरमदेव सिंह मौजूद रहे.

Google search engine