फिर जागा राजेंद्र राठौड़ का पायलट प्रेम, जमकर की तारीफ, कहा- 5 साल नहीं चलेगी गहलोत सरकार

राठौड़ ने कहा- अथक मेहनत कर कांग्रेस को मजबूत किया पायलट ने, बावजूद उसके गहलोत ने किया पायलट का अपमान, कांग्रेस में शांति के बाद कि तूफान की आहट, सरकार अपने आपको कर रही है असुरक्षित महसूस

Pilot Gehlot And Rajendra Rathore
Pilot Gehlot And Rajendra Rathore

Politalks.News/Rajasthan. विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का रह रहकर सचिन पायलट के प्रति प्रेम जागना जगजाहिर है. ऐसे में एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जमकर तारीफ करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अभी जो शांति है, वह बड़े तूफान की आहट है. इसके साथ ही राठौड़ ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर पाएगी, इसकी संभावना बेहद कम है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सर्किट हाउस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान सचिन पायलट की जमकर तारीफ की. राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा सरकार के समय विपक्ष में रहते हुए सचिन पायलट ने जो अथक मेहनत की, उसने कांग्रेस को इतना मजबूत किया है. लेकिन बावजूद इसके, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का हमेशा घोर अपमान किया है. राठौड़ ने कहा कोई भी व्यक्ति सब कुछ सह सकता है लेकिन अपमान सहन नहीं कर सकता. राठौड़ ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है. ऐसे में राज्य की कांग्रेस सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर पाएगी, इसकी संभावना बेहद कम है.

ऐसा पहली बार नहीं है कि राजेन्द्र राठौड़ सचिन पायलट के समर्थन में खड़े हुए हैं. करीब दो महीने पहले जब पायलट नाराज होकर अपने समर्थक विधायकों के साथ गुडगांव के एक होटल में जा बैठे थे, उस समय भी राजस्थान में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ हर समय उनके समर्थन में नजर आए. सचिन पायलट के समर्थन में राठौड़ ने हर बार यही कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है और उन्हें पार्टी में तवज्जो नहीं मिल रही. मुख्यमंत्री गहलोत और डिप्टी सीएम के बीच 18 महीने तक न होने वाली बातचीत का जिक्र भी उन्होंने हर बार किया. पायलट की वापसी को भी राठौड़ ने तूफान से पहले की शांति बताया था.

यह भी पढ़ें: जीडीपी पर बोले गहलोत- मोदी सरकार ने देश को बर्बादी की ओर ला दिया है, पूनियां ने किया पलटवार

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ खुलकर सबसे सामने कई बार कह चुके हैं कि जब गहलोत साहब गुजरात-कर्नाटक चुनावों के साथ दिल्ली में बिजी थे, उस समय सचिन पायलट राजस्थान में लाठियां खा रहे थे और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि वो पायलट ही थे जिन्होंने कांग्रेस का जनाधार 21 सीटों से बढ़ाकर 100 करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

राठौड़ के साथ राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी पायलट की तरफदारी की थी. यहां तक कि किरोडीलाल मीणा ने तो उन्हें बीजेपी में आने का न्यौता भी दिया था. हालांकि सचिन पायलट ने हर बार यही कहा है कि बीजेपी में जाने का कोई सवाल नहीं उठता. पायलट ने यही कहा कि उनकी लड़ाई पार्टी से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री गहलोत से वैचारिक लड़ाई है और अपनी यह आंतरिक लड़ाई वे पार्टी में रहकर ही लड़ेंगे.

हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान राठौड़ ने गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ये भी राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ कि 34 दिनों तक सरकार होटलों में बंदी रही और यहां ट्रांसफर उद्योग चला. राठौड़ ने कहा कि ये भी पहला मौका है जब सरकार अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है. आम तौर पर विपक्ष को डर होता है लेकिन यहां तो कांग्रेस राज में ये उलटा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: तारों से गायब हुई बिजली, लाइट का बिल मार रहा उपभोक्ताओं को करंट: राजेंद्र राठौड़

राठौड़ ने आगे कहा कि 20 माह के शासन में हर वर्ग दुखी हो चुका है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने सार्वजनिक सभा में पानी व बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की घोषणा की थी, इसके बावजूद फरवरी में स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी की गई. अब फ्यूल चार्ज 30 पैसे से बढ़ाकर 60 पैसे कर दिया गया. पेट्रोल डीज़ल पर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में है. राठौड़ ने अंत में कहा कि हम केंद्र सरकार से भी मांग करते हैं कि डीज़ल-पेट्रोल के ज्यादा दाम नहीं बढ़ने चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने सारी सीमा लांघ दी है. ऐसे में राज्य की कांग्रेस सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर पाएगी, इसकी संभावना बेहद कम है.

Leave a Reply