सचिन पायलट के पक्ष में खुलकर आए राजेंद्र राठौड़, कहा- ‘उन्हें सदन में आने से कौन रोक सकता है’

विधानसभा सत्र को लेकर सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में रणनीति बनाई जाएगी - राठौड़

Rajendra Rathore Rajasthan
Rajendra Rathore Rajasthan

PoliTalks.news/Rajasthan. विधानसभा में उपनेता राजेंद्र राठौड़ अब खुलकर सचिन पायलट और अन्य 18 कांग्रेस के बागी विधायकों के पक्ष में आने लगे हैं. चूंकि 14 अगस्त को विधानसभा का पंचम सत्र आहूत किया जाना प्रस्तावित है, ऐसे में राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सदन में पायलट गुट के 19 विधायकों को आने से कौन रोक सकता है. बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि राज्य सरकार इन सभी बागियों के खिलाफ राज्यद्रोह का मामला पुलिस और एसओजी के माध्यम से कराकर इनकी गिरफ्तारी कराना चाहती है. राठौड़ ने कहा कि अगर सरकार ने ऐसा काम किया तो जनता सरकार, सीएम अशाेेक गहलाेत और कांग्रेस संगठन को कभी माफ नहीं करेगी.

चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आखिरकार सरकार को मानना ही पड़ा है कि संविधान सर्वाेपरि है. उसी के अनुरूप ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने विशेष सत्र आहूत किया है. वहीं कांग्रेस ने अभी भी विधायकों काे पांच सितारा हाेटल में कैद कर रखा है. बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री गहलोत के द्वारा विशेष सत्र बुलाने को लेकर तीन बार भेजे प्रस्तावों की ओर इशारा किया है. इन सभी प्रस्तावों को लौटाने हुए गवर्नर ने 21 दिन पहले का नोटिस देने की बात कहकर फाइल लौटाई थी. अंत में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी खुद राजभवन पहुंचे और उसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से 21 दिन का विशेष सत्र बुलाने का नोटिस दिया गया. तब कहीं जाकर 14 अगस्त को सत्र बुलाने की अनुमति दी गई.

राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा सत्र की तैयारियों के बारे में कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में रणनीति बनाई जाएगी. इसके साथ ही खेतों में टिड्डियों के हमले से लेकर कानून व्यवस्था के मुद्दे सदन में उठाएं जाएंगे.

यह भी पढ़ें: सियासी घमासान के बीच मंत्रियों को छोड़ बाकी सभी विधायकों को किया जाएगा जैलसमेर शिफ्ट

वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार ने भी सदन में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है. इसी के चलते अब सरकार सर्मथक विधायकों को होटल फेयरमॉन्ट से जैसलमेर के 5स्टार रिसॉर्ट्स में शिफ्ट किया जा रहा है. होटल फेयरमाउंट से विधायकों को लेकर बसें रवाना कर दी गई हैं. सूत्रों की मानें तो गहलोत खेमे के 80 से ज्यादा विधायकों को चार्टर प्लेन से जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है.

कोरोना काल व अन्य सरकारी एजेंडों को देखते हुए मंत्रियों को अभी जयपुर में ही रखा जाएगा, अन्य सभी को जैसलमेर शिफ्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री खुद भी जैसलमेर जाएंगे, साथ ही उनके साथ 54 विधायकों के जाने की सूचना जा रही है.

इससे पहले गुरुवार सुबह हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस एवं समर्थक विधायकों से ईद एवं राखी का त्योहार होटल में ही मनाने को कहा. सीएम गहलात ने सभी से 14 अगस्त तक होटल में ही रहने को कहा. सीएम ने यह भी कहा है कि इस बीच अगर मंत्रियों को कुछ काम है तो वे सचिवालय जरूर जा सकते हैं.

Leave a Reply