मोदी 2.0 की सरकार के आम बजट के 4 दिन बाद आज राजस्थान की गहलोत सरकार अपना बजट पेश करेगी. सरकार की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए पहले हाे चुकी घोषणाओं को ही पूरा कर पानी बड़ी चुनौती बना हुआ है. गहलाेत सरकार सत्ता में आने से लेकर अब तक के 6 माह में 9 बड़ी घाेषणाएं कर चुकी हैं इनमें पेट्राेल-डीजल पर 4 फीसदी तक भारी टैक्स बढ़ाने के अलावा 2 बार आबकारी शुल्क बढ़ाया जाना भी शामिल है.

ऐसे में बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए गहलोत क्या नई घोषणा करेंगे, इस पर सबकी नजरें रहेंगी की जनता को क्या मिलने वाला है और क्या नहीं. खुद गहलोत कई बार यह बात कह चुके हैं कि सरकार की वित्तीय स्थिति खराब है. ऐसे में सरकार की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए पहले हाे चुकी घोषणाओं को ही पूरा कर पानी बड़ी चुनौती है.

आज बजट से उम्मीदें: –

  • नई उद्योग नीति लाए जाने की घोषणा संभव.
  • रिफाइनरी से जुड़े उद्योगों को करों में राहत देने का ऐलान हो सकता है.
  • राष्ट्रीयकृत बैंकों के किसानां का कर्ज किया जा सकता है.
  • संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था, इसे पूरा किया जा सकता है. नई भर्तियों का ऐलान भी संभव.
  • मुफ्त दवा योजना का दायरा और बढ़ाया जा सकता है.
  • चुनावाें में रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का वादा किया था, इसे लेकर एलान संभव.
  • भामाशाह की जगह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का ऐलान संभव.

मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए पहले हाे चुकी घोषणाओं को ही पूरा कर पाना गहलोत सरकार के लिये बड़ी चुनौती है, ऐसे में आज विधानसभा में बजट पेश करते हुए गहलोत क्या नई घोषणा करेंगे, इस पर सबकी नजरें रहेंगी.

Leave a Reply