Politalks.News/Rajasthan. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार को रक्षा मामलों पर संसदीय समिति की हुई बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए. सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी यह आरोप लगाते हुए बैठक छोड़ कर चले गए कि राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे की बजाय सशस्त्र बलों की वर्दी पर चर्चा में समय बर्बाद किया जा रहा है. राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के अन्य सदस्य भी बैठक छोड़कर बाहर चले गए.
जानकारी के अनुसार इससे पहले राहुल गांधी ने संसदीय समिति के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बुधवार को रक्षा पर संसदीय समिति की बैठक को राहुल गांधी और दो अन्य कांग्रेसी नेता बीच में ही छोड़कर चले गए. बताया जा रहा है कि पैनल में सशस्त्र बलों की यूनिफॉर्म को लेकर बात हो रही थी. यह बात राहुल गांधी को नागवार गुजरी और उन्होंने बीच में कुछ कहना चाहा, लेकिन राहुल गांधी के बीच में बोलने के दौरान समिति के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के सांसद जुअल ओरम ने उन्हें बोलने नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: ‘बीजेपी से बड़ा कोई चोर नहीं, वे चम्बल के डाकू हैं’- ममता बनर्जी ने भाजपा को लिया आड़े हाथ
इस बात से नाराज होकर राहुल गांधी ने मीटिंग को बीच में छोडकर बाहर जाने का निर्णय लिया. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूद जवानों के मुद्दे को उठाना चाहते थे. राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व को राष्ट्रीय सुरक्षा और लद्दाख में चीन से लड़ रहे जवानों को कैसे मजबूत बनाया जाए जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए.
राहुल गांधी ने आरोप लगाए हैं कि मीटिंग के दौरान न ही उन्हें और न ही उनके साथियों को बोलने दिया गया. यह विवाद तब सामने आया जब पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल और हरियाणा से राज्यसभा सांसद बीजेपी के देवेंद्र पॉल वत्स ने यूनिफॉर्म में बदलाव के मुद्दे को उठाया था. इसके बाद राहुल गांधी ने जानना चाहा कि क्यों राजनेताओं को सेना की वर्दी और रैंक तय करनी होती है. राहुल गांधी ने सलाह दी कि यह काम सेना को ही करने दिया जाए.
बता दें, इस बैठक में राहुल के साथ मौजूद कांग्रेस नेता राजीव सातव और रेवानाथ रेड्डी भी बाहर आ गए थे. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगया है कि इस मीटिंग में जवानों को बेहतर हथियार देने पर चर्चा करने के बजाए पैनल यूनिफॉर्म पर बात कर समय खराब कर रही थी. इस मीटिंग में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे.