सचिन पायलट का अजमेर दौरा – स्वागत में उमड़े हजारों समर्थकों के प्यार से अभिभूत पायलट ने जताया आभार, कहा- ‘आज जयपुर से अजमेर जाते समय आप सभी के द्वारा किए गए आदर-सत्कार से अभिभूत हूँ एवं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, आपका यह अपनापन और भरोसा ही है मेरी ताकत, जो जीवन में सदैव सकारात्मक ऊर्जा करती है प्रदान,’ वहीं नवनिर्वाचित अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने भी सचिन पायलट का किया स्वागत, पायलट के किशनगढ़ पहुंचने पर तलवार थमा कर किया स्वागत, पायलट ने भी सुशील पलाड़ा को जिला प्रमुख निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं की प्रेषित, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पूरे दौरे के दौरान रहे पायलट के साथ
RELATED ARTICLES