गहलोत सरकार योजनाओं की क्रियान्वती करने में रही विफल, 2 वर्षों में अपराध रहा चरम पर- बेनीवाल

आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल में गहलोत सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल को बताया पूरी तरह विफल, ब्योक्रेट्स सरकार के मंत्रियों पर हावी हैं और परिवहन घोटाले सहित अन्य कई मामलों में सरकार निष्पक्ष जांच तक नही करवा सकी है

हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार के कार्यकाल को बताया विफल
हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार के कार्यकाल को बताया विफल

Politalks.News/Rajasthan. नागौर सांसद व आरएलपी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर प्रेस बयान जारी कर सरकार के कार्यकाल को विफल बताया है. बेनीवाल ने कहा की गहलोत सरकार जन-कल्याण की योजनाओं की क्रियान्विती करने में असफल रही है और जनता से किये वादों पर खरी नहीं उतरी है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते, रोजगार उपलब्ध करवाने, किसान कर्ज माफी, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता को तरसना पड़ रहा है.

रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोरोना जैसी विपदा आने के बावजूद सरकार सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को सक्षम बनाने में पूरी तरह विफल नजर आई. सांसद बेनीवाल ने कहा की गहलोत सरकार ने अपने 2 बार के बजट में सवा लाख भर्तियों की घोषणा की थी, जबकि अभी तक केवल 18 हजार पदों पर ही भर्ती प्रकिया शुरू कर पाई है. जिसमें भी कई तरह की विसंगतिया आने से बेरोजगार युवकों को मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘बीजेपी से बड़ा कोई चोर नहीं, वे चम्बल के डाकू हैं’- ममता बनर्जी ने भाजपा को लिया आड़े हाथ

गहलोत सीएम आवास का मोह छोड़कर जनता को संभाले

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत राज्य सरकार के मुखिया हैं, उसके बावजूद कोरोना जैसे संकटकाल में गहलोत ने एक भी अस्पताल का निरीक्षण खुद ने नही किया. केवल वीसी की औपचारिकता से ही जनता को गुमराह करके रखा.

प्रदेश में अपराध चरम पर – सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अपराध के आंकड़ों में राजस्थान ने देश भर में सर्वोच्य स्थान प्राप्त कर लिया है. वहीं महिला व दलितअपराधों में बढ़ोतरी ने भी प्रदेश को शर्मसार किया है, ऐसे में खुद मुख्यमंत्री गहलोत गृह मंत्रालय का दायित्व निभाने में असफल नजर आए हैं.

किसान नेता हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में ब्योक्रेट्स सरकार के मंत्रियों पर हावी हैं और परिवहन घोटाले सहित अन्य कई मामलों में सरकार निष्पक्ष जांच तक नही करवा सकी है.

Leave a Reply