किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर – आंदोलन में शामिल संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की आत्महत्या: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन में शामिल संत बाबा राम सिंह ने की आत्महत्या, कुंडली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में संत बाबा राम सिंह ने खुद को मार ली गोली, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई, संत बाबा राम सिंह की बॉडी के पास से मिला सुसाइड नोट भी, सुसाइड नोट में बाबा राम सिंह ने लिखा है कि, ‘वे नहीं देख सकते किसानों की यह हालत, केंद्र सरकार विरोध को लेकर नहीं दे रही है कोई ध्यान, इसलिए वे किसानों, बच्चों और महिलाओं को लेकर हैं चिंतित,’ संत बाबा राम सिंह पिछले काफी दिनों से दिल्ली के पास हो रहे आंदोलन में थे शामिल, राम सिंह ने एक शिविर की भी व्यवस्था की थी और कंबल भी बांटे थे

Img 20201216 Wa0245
Img 20201216 Wa0245
Google search engine