70 साल पहले हमें राजनैतिक आजादी मिली थी, पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली आर्थिक आजादी- सिंधिया: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के समर्थन में ग्वालियर में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन, अपने सम्बोधन में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- हमारे सभी अन्नदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के किसान हित में लिए गए उनके फैसले के साथ खड़े हैं, किसान सत्तर साल से जकड़े थे पाबंदियों में जिन्हें बीजेपी सरकार ने किया है स्वतंत्र, सत्तर साल पहले हमें राजनैतिक आजादी मिली थी, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अब हमें मिली है आर्थिक आज़ादी, पहले किसानों के ऊपर अपनी उपज कहीं बाहर नही बेचने की थी पाबंदी, किसान पूरी तरह था बिचौलियों पर निर्भर, लेकिन ये जो कृषि सुधार कानून आया है इससे हो गया है किसान स्वतंत्र, अब अपनी उपज देश के किसी भी कोने में जहां उसे ज्यादा राशि मिलेगी वहां बेच सकता है किसान