10वें दिन भी बढ़े पेट्रोल के दाम, राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार को घेरा

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार-महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम, पेट्रोल का दाम 90 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा, राजधानी में पेट्रोल 81 के पार

Rahul Gandhi Slams Modi On Petrol Price
Rahul Gandhi Slams Modi On Petrol Price

Politalks.news. एक तरफ कांग्रेस में सियासी महाभारत चल रही है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी पूरी तरह अपने विपक्ष का किरदार ओढ़े हुए हैं. बीते दिन उनके CWC की बैठक में वरिष्ठ नेताओं पर चिल्लाने की खबरें आ रही थी, उसके उलट आज उन्होंने फिर से केंद्र सरकार पर हमला करना शुरु कर दिया है. राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस संकटकाल के बीच जिस वक्त लोगों के सामने रोजगार की दिक्कतें हैं, ऐसे समय में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम लगातार छठे दिन बढ़ाए गए हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को भी पेट्रोल के दामों में 11 पैसों की बढ़ोतरी हुई है जबकि पिछले 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं. एक दिन दाम स्थिर रहे. राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों में पेट्रोल करीब 1.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 11 पैसे महंगा हो कर 81.73 रुपये पर पहुंच गया है. राजस्थान सहित अन्य राज्यों में पेट्रोल का दाम 90 रुपये प्रति लीटर के करीब आ पहुंचा है. हालांकि, बीते कुछ वक्त से डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

तेल के बढ़ते दामों पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा और ट्वीट कर लिखा, ‘महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम.’ ​राहुल गांधी की ओर से लगातार दाम बढ़ोतरी के मसले पर सरकार को घेरा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सपने ने उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस को भेजा ‘वनवास’

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.73 रुपये, 83.24 रुपये, 88.39 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इन्हीं शहरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर है. अन्य राज्यों में पेट्रोल का दाम 90 रुपये प्रति लीटर के करीब तो डीज़ल का दाम 84 रुपये प्रति लीटर के आसपास है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार कोरोना संकट और रोजगार के मसले पर मोदी सरकार को घेरा जा रहा है. कांग्रेस की ओर से बीते दिनों रोजगार से मसले पर ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया गया. इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर रोजगार के मसले को उठाया था. राहुल गांधी ने ​लिखा ‘1 नौकरी, 1000 बेरोज़गार, क्या कर दिया देश का हाल.’

गौरतलब है कि राहुल गांधी की ओर पहले कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी दी गई थी. बीते दिनों उन्होंने रोजगार के मसले पर सरकार को चेताया था. राहुल ने आरोप लगाया कि उनकी बात पर गौर ना करके सरकार गलती कर रही है.

Leave a Reply