पॉलिटॉक्स न्यूज/राजस्थान. सचिन पायलट खेमें के कटटर सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार द्वारा रणथम्भौर में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए बनाई जा रही सुरक्षा दीवार में गड़बड़ी का भंडा फोड़ करने का मामला जबरदस्त सुर्खियों में है. विधायक अबरार का निरीक्षण के दौरान निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर अफसरों व ठेकेदार को लताड़ लगाने का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक अबरार लताड़ लगाकर कह रहे हैं “मुझे ज्ञान मत दो, भाड़ में गई सरकार, अभी धरने पर बैठ जाऊंगा तो तुम्हारे मंत्री जी को आना पड़ेगा उठाने” इस वीडियो के आने के बाद सियासत भी लगातार जारी है. इस मामले को लेकर विधायक अबरार ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी उनके निवास पर मुलाकात की.
इस मामले में वन मंत्री ने जहां निर्माण की जांच के आदेश जारी कर दिए है वहीं सवाई माधोपुर से पूर्व विधायक व राजसमंद से वर्तमान सांसद दिया कुमारी ने विधायक अबरार पर सोशल डिस्टेंसिग व लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना नहीं करने, रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में घुसने और सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने की निंदा की. इस पर विधायक दानिश अबरार ने कहा कि भ्रष्टाचार की लडाई में साथ दें और ऐसी अर्नगल बयानबाजी करके भ्रष्टाचारियों का साथ न दें.
अगर उनके कार्यकाल में ही वे स्वयं ऐसे निरीक्षण कर लेती तो, आज यह नौबत नहीं आती. इस पर पायलट खेमें की ही कटटर माने जाने वाले पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने विधायक दानिश अबरार पर निशाना साधा तो सांसद दीया कुमारी के पक्ष में खडे होते नजर आए. इसके बाद सांसद दीया कुमारी ने एक बार फिर से विधायक अबरार पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें: गुस्साए विधायक बोले- भाड़ में गई सरकार, दीया कुमारी ने की अबरार के खिलाफ का कार्रवाई की मांग
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने इस पूरे मामले पर विधायक दानिश अबरार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी अभी सांसद दीया कुमारी से बात हुई है. दीया कुमारी बहुत चिंतित है क्योंकि मेरा एक जूनियर सहयोगी रणथंभौर नेशनल पार्क में घूम रहा है. यहां तक कि पार्क भी बंद है, अगर कोरोना वायरस रणथंभौर के बाघों तक पहुंच गया तो यह गंभीर विषय होगा.
विश्वेंद्र सिंह ने दीया कुमारी का पक्ष लेते हुए कहा कि दीया कुमारी ने सवाई माधोपुर को पांच वर्षों तक सक्रिय रूप से सेवा दी है और अब भी अपने धर्मार्थ सेवा संस्थान के माध्यम से सेवा कर रही है, उनकी आवाज में सवाई माधोपुर के लिए चिंता थी. विधायकों के रूप में हम कानून निर्माता हैं और रणथंभौर मामले में एक विधायक ने कानून को अपने हाथों में ले लिया है और जबरन रणथंबोर नेशनल पार्क में प्रवेश किया है.
Just got off the telephone with @KumariDiya Baisa. She is most concerned as I believe a junior colleague of mine is taking drives in Ranthambore National Park even as the park remains closed. Heaven forbid if the corona virus reached the tigers of #Ranthambore. This is serious.
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 8, 2020
वहीं सांसद दीया कुमारी ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मिले सर्मथन के बाद एक के बाद एक कई टवीट कर सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार से जवाब मांगते हुए कहा कि पहले तो आप रणथंभौर नेशनल पार्क में नो एंट्री व लॉकडाउन गाइडलाइन्स का मज़ाक बना वहां जाते हैं फिर कहते हैं, आप ये सब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए कर रहें हैं. मैं हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही हूं, परंतु आप जो कानून तोड़ रहे हैं उसे बंद करें.
जवाब दें,सवाईमाधोपुर विधायक महोदय:
पहले तो आप रणथंभौर नेशनल पार्क में नो एंट्री व लॉकडाउन गाइडलाइन्स का मज़ाक बना वहां जाते हैं फिर कहते हैं,आप ये सब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए कर रहें हैं!
मैं हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही हूं,परंतु आप जो कानून तोड़ रहे हैं उसे बंद करें! pic.twitter.com/UhNhN52Ufu— Diya Kumari (@KumariDiya) June 8, 2020
दीया कुमारी ने आगे कहा कि मुझे व्यक्तिगत टिप्पणी की आदत नहीं है परंतु असत्य के खिलाफ सदैव अपनी आवाज उठाती रहूंगी. सवाईमाधोपुर स्थापना दिवस उत्सव में केवल मेरे आगमन से आप इतने भयभीत हो गए कि इतने बड़े अवसर पर जब क्षेत्र को आपका साथ चाहिए, आप अपने दायित्वों को छोड़ शहर से चले गए.
मुझे व्यक्तिगत टिप्पणी की आदत नहीं है परंतु असत्य के खिलाफ सदैव अपनी आवाज उठाती रहूंगी।#सवाईमाधोपुर स्थापना दिवस उत्सव में केवल मेरे आगमन से आप इतने भयभीत हो गए कि इतने बड़े अवसर पर जब क्षेत्र को आपका साथ चाहिये, आप अपने दायित्वों को छोड़ शहर से चले गए!#Rajasthan#Ranthambore
— Diya Kumari (@KumariDiya) June 8, 2020
आज जब सब कोरोना महामारी से लड़ रहें हैं और आपको विधायक के नाते प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु सक्रिय प्रयास करने चाहिये, आप नो एंट्री व लॉकडाउन की गाइड लाइन्स का उलंघन करते हुए रणथंभौर नेशनल पार्क जाते है.
और आज जब सब कोरोना महामारी से लड़ रहें हैं और आपको विधायक के नाते प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु सक्रिय प्रयास करने चाहिये, आप नो एंट्री व लॉक डाउन की गाइड लाइन्स का उलंघन करते हुए रणथंभौर नेशनल पार्क जाते हैं।#Rajasthan#Ranthambore
— Diya Kumari (@KumariDiya) June 8, 2020
दीया कुमारी ने अपने अंतिम टवीट में कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की सदस्य के नाते व रणथंभौर नेशनल पार्क का प्रभार दिए जाने के कारण मैं इस प्रकार की गई हरकत को बर्दाश्त नहीं करूंगी. एक विधायक ही कानून तोड़ेगा तो पूरा समाज उससे प्रभावित होगा. अतः यह तो राज्य की सरकार को सोचना है कि विधायक पर क्या कार्यवाही करनी है.
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की सदस्य के नाते व रणथंभौर नेशनल पार्क का प्रभार दिए जाने के कारण मैं इस प्रकार की गई हरकत को बर्दाश्त नहीं करूंगी।
एक विधायक ही कानून तोड़ेगा तो पूरा समाज उससे प्रभावित होगा अतः यह तो राज्य की सरकार को सोचना है कि विधायक पर क्या कार्यवाही करनी है।— Diya Kumari (@KumariDiya) June 8, 2020
गौरतलब है कि विधायक दानिश अबरार रणथंबोर वन क्षेत्र में वन्यजीव सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार का औचक निरीक्षण करने बीते शुक्रवार वन क्षेत्र में गए थे. इसको लेकर सवाई माधोपुर से पूर्व विधायक व वर्तमान में राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने विधायक द्वारा लॉक डाउन के दौरान रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में घुसने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने और सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने की निंदा की थी.
विधायक के ठेकेदार व अफसरों को लताड लगाने के वायरल हुए वीडियों पर सांसद दीया कुमारी ने कहा था कि सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो क्लिप से साफ पता चलता है कि विधायक अबरार का व्यवहार बेहद अशोभनीय और गैर जिम्मेदाराना है. गहलोत सरकार को चाहिए कि वो अपने विधायक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें.
यह भी पढ़ें: गजेन्द्र सिंह और सतीश पूनियां के बीच चली लम्बी मंत्रणा, केंद्र की उपलब्धियां पहुंचेंगी आमजन तक
सांसद दीया कुमारी ने इसके साथ ही कहा था कि विधायक दानिश अबरार सरकार द्वारा बनाये गए नियमों की अवेहलना करते हुए निजी बांउसरों व कार्यकर्ताओं के साथ सरेआम प्रतिबंधित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में दाखिल हुए थे और बेशर्मी से कह रहे थे “सरकार जाए भाड़ में“. वन क्षेत्र में इस तरह जाने से कर्मचारियों के साथ साथ बाघों में भी संक्रमण का रिस्क बढ़ा सकता है. बाघ व दूसरे वन्य जीवों में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा होने के चलते राष्ट्रीय उद्यानों में केंद्र सरकार द्वारा बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है.
सांसद दीया कुमारी के बयान पर विधायक दानिश अबरार ने बीते दिन कहा था कि मैं सांसद दीया कुमारी जी से आशा करता हूं कि भ्रष्टाचार की लडाई में साथ दें और ऐसी अर्नगल बयानबाजी करके भ्रष्टाचारियों का साथ न दें. अगर उनके कार्यकाल में ही वे स्वयं ऐसे निरीक्षण कर लेती तो, आज यह नौबत नहीं आती. आप आज एनटीसीए सदस्य है, रणथंभौर के बाघों की सुरक्षा के लिए बन रही सुरक्षा दीवार के निर्माण में कोई भ्रष्टाचार न हो, इसकी जिम्मेदारी मेरे से ज्यादा आपकी बनती है. आईए साथ मिलकर लडाई लडें. मुझे खुशी है इस बात की कि इसी बहाने सही, लेकिन आपको कोविड -19 में सवाई माधोपुरवासियों की याद तो आई.