दिल्ली हिंसा पर सियासत जारी, पूर्व पार्षद इशरत जहां हुई गिरफ्तार तो शांति संदेश की शक्ल में कपिल मिश्रा ने किया बड़ा प्रदर्शन

हिंसा भड़काने के आरोप में पूर्व निगम पार्षद इशरत गिरफ्तार, जगतपुरी इलाके की पूर्व निगम पार्षद हैं, प्रदर्शन को शांति मार्च की शक्ल दे मिश्रा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, अंकित शर्मा के घर सीएम के न जाकर मोहम्मद अखलाक के घर जाने पर उठाए सवाल

Kapil Mishra 3
Kapil Mishra 3

पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. हिंसा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने जगतपुरी इलाके की पूर्व निगम पार्षद इशरत जहां को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक इशरत जहां पर दिल्ली के खुरेंजी इलाके में हिंसा भड़काने का आरोप है. वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने शनिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की शक्ल में शांति मार्च निकाला. इस दौरान कई सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे और बड़ी संख्या में लोग इस शांति मार्च के समर्थन में पहुंचे.

दिल्ली में हिंसा पर भले ही काबू पा लिया गया है, लेकिन सियासत अभी भी गर्माई हुई है. आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर दंगा मचाने के सामानों का जखीरा मिलने के बाद से तो आप सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शक के घेरे में आ गए हैं. बीजेपी के हमले भी लगातार जारी हैं. वहीं दिल्ली परिणाम में बीजेपी को हराने के लिए आप को जिताने का दम भरने वाली कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है. इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने शांति संदेश के नाम पर जंतर मंतर पर जमावड़ा लगा दिया है. आज सुबह बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी थी.

कपिल मिश्रा ने दिल्ली हिंसा में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने और शांति संदेश मार्च का जंतर-मंतर पर आयोजन किया. मिश्रा अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे और तिरंगा-तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में ताहिर हुसैन के खिलाफ लिखे बैनर भी लिए हुए थे. कार्यक्रम को मंच पर शहीद पुलिसकर्मी रतन लाल, आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा और एक अन्य शख्स विनोद की फोटो लगातार प्रदर्शन को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का मुखौटा पहनाने की पूरी कोशिश की गई.

बड़ी खबर: ‘दंगे होते रहते हैं, ये पार्ट ऑफ लाइफ’ दिल्ली हिंसा पर हरियाणा सरकार के मंत्री का विवादित बयान

एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. कपिल शर्मा ने दिल्ली हिंसा में मारे गए अधिकारी अंकित शर्मा के घर जाने को लेकर सवाल उठाए. केजरीवाल को टैग करते हुए मिश्रा ने लिखा, ‘दिल्ली से दूर, अखलाक के घर तुरंत दौड़कर जाने वाले केजरीवाल को मुख्यमंत्री निवास से सिर्फ 7 किमी दूर अंकित शर्मा के घर जाने का टाइम अभी तक नहीं मिला. अंकित के घर भी जाओ’.

याद दिला दें, दिल्ली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दंगा शांत करा दिया और शांति बहाली की कोशिश में पुलिस जनता से संवाद कर रही है. कोशिश यही है कि जनता के मन में फैले डर को खत्म किया जा सके. वहीं जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खजूरी खास, भजनपुरा और दयालपुर सहित अधिक हिंसा वाले इलाकों में भारी सुरक्षाबल तैनात है. स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम सबूत इकट्ठे कर रही है. हालांकि 26 फरवरी की शाम के बाद से अबतक हिंसा की कोई खबर नहीं आई है.

गौरतलब है कि, उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे शुरू होने से पहले कपिल मिश्रा के जहर उगलते हुए भाषण देते हुए का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें वे प्रदर्शनकारियों को तीन दिन में सड़क खाली करने की धमकी देते दिख रहे हैं. वीडियो में वे ये भी कह रहे हैं कि तीन दिन के बाद हम किसी की बात नहीं सुन पाएंगे, आपकी भी नहीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए रास्ता खाली करा दिया लेकिन उसके बाद उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा शुरु हो गई. पुलिस पर पत्थरबाजी और पेट्रोल बम फैके गए जिसमें 56 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. सीकर के रहने वाले एक हैडकांस्टेबल की मौत भी हुई. आप नेताओं ने मिश्रा पर भड़काउ बयान देने और दंगा भड़काने का आरोप भी लगाया.

बड़ी खबर: संविधान बचाओ रैली में राष्ट्रगान भूले कन्हैया कुमार ने ‘मोदी मुर्दाबाद’ नारे कहने वाले बच्चे को लगाया गले

हिंसा के बाद आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर और छत पर भारी भरकम मात्रा में पत्थर, मोटे पत्थर फेंकने के लिए गुलेल, पेट्रोल बम और एसिड सहित अन्य दंगा फैलाने वाला सामान बरामद हुआ. ताहिर को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है. वहीं थाने में पार्षद पर हत्या और दंगा फैलाने की एफआईआर दर्ज करा दी गई है. कपिल मिश्रा सहित बीजेपी के अन्य नेता सीएम केजरीवाल और आप पर हिंसा में लिप्त होने के आरोप मढ़ रहे हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने इसे दिल्ली सरकार और गृहमंत्री अमित शाह की नाकामी बताया. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया.

Leave a Reply