‘कोई गफलत में न रहे और न ही एनडीए को लेकर गलतफहमी पाले’ – बीजेपी ने दी महागठबंधन को चेतावनी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने वि.स.चु. में 220 सीटें जीतने का किया दावा, लालू और ​उनकी विचाराधारा को बताया धोखा तो तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा- कुर्बानी देने को हो जाओ तैयार

Pjimage (63)
Pjimage (63)

PoliTalks.News/बिहार. बिहार चुनाव से पहले एनडीए में टूट फूट की संभावना को एक ओर रखते हुए बीजेपी ने स्पष्ट तौर पर इसकी आशंका से इनकार किया है. साथ ही महागठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि एनडीए में दरार को लेकर कोई गफलत में न रहे और न ही एनडीए को लेकर गलतफहमी पाले. बिहार में वर्चुअल रैली को सं‍बोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में एनडीए अटूट है और इसमें कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव हम सभी मिलकर लड़ेंगे और महागठबंधन को मात देंगे.

दरअसल केंद्रीय मंत्री का सीधा इशारा चिराग पासवान और लोजपा की ओर था. हाल में लोजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के कांग्रेस के संपर्क में होने की अटकले सामने आने से अचानक बिहार का सियासी तापमान बढ़ गया था. वहीं चिराग पासवान के आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटें मांग रहे हैं, इस वजह से एनडीए और नीतीश कुमार से उनकी नाराजगी भी इस बात को आग दे रही है.

यह भी पढ़ें: क्या बिहार में तीसरा धड़ा बनाने की तैयारी में हैं चिराग पासवान! बन सकते हैं किंग मेकर

लोकसभा चुनाव में 7 में से 6 सीटें जीतने के बाद चिराग ने अग्रेसिव रूख अख्तियार करते हुए गठबंधन से 42 सीटों की मांग की है जबकि एनडीए 25 से 30 सीटों पर चिराग को मनवाने में लगा है. वहीं नीतीश कुमार और चिराग के बीच दरार बढ़ते जा रही है. इन सबसे बीच राजद के नेता आग में घी का काम कर रहे हैं जिससे एनडीए में कलह होने की खबरें लगातार बाहर आ रही हैं.

इस सभी बातों पर विराम लगाते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि कोई इस गफलत में न रहे और न ही एनडीए को लेकर गलतफहमी में रहे. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 220 से अधिक सीटें जीतने का दावा ठोकते हुए कहा कि जदयू और लोजपा से साथ हमारा गठबंधन काफी मजबूत है. हम साथ-साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और 220 से अधिक सीट जीतेंगे. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं को एनडीए की जगह अपनी एकजुटता पर ध्यान देने की भी नसीहत दी. साथ ही राजद और लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू ने न केवल जयप्रकाश नारायण के साथ धोखा किया बल्कि उनकी विचारधारा के साथ भी छल किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में 30 से 60 सीटों पर जीत का मुस्लिम समीकरण बनाने में जुटे हैं असदुद्दीन औवसी

इधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव महंगाई और बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों को लेकर केंद्र और नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. रविवार को पार्टी के 24वें स्थापना दिवस पर पार्टी विधायकों ने तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 5 किमी. की साइकिल रैली निकाली.

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पहले कहते थे कि महंगाई डायन है. अब बीजेपी को महंगाई डायन नहीं भौजाई लगने लगी है. तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बोलते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जनता को परेशानी नहीं है. सत्ता में बैठे लोगों को किसानों और गरीबों की परवाह नहीं है, तभी इस तरह के बोल बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या बाहुबली पप्पू यादव बना पाएंगे तीसरा मोर्चा? बिगाड़ेंगे एनडीए और राजद का राजनीतिक समीकरण!

तेजस्वी ने तेजस्वी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कुर्बानी देने और धैर्य रखने का मंत्र साझा करते हुए कहा कि अगर हम लोग ऐसा करते हैं तो हमें कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता. तेजस्वी ने दावा किया कि अगर पार्टी सदस्य आपसी मतभेद मिटाकर व्यक्तिगत हित को छोड़कर पार्टी हित में सोचेंगे तो 2020 में बिहार और 2035 में दिल्ली में राजद का झंडा फहरा देंगे.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का चुनाव नवम्बर में होने हैं. बिहार की दो बड़ी पार्टियां होने के बाते राजद और जेडीयू अपने अपने गठबंधन का नेतृत्व कर रही हैं. महागठबंधन में राजद और कांग्रेस हैं तो एनडीए गठबंधन में जदयू, बीजेपी और लोजपा है. पप्पू यादव की जाप, जितिन मांझी की हम और असुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी मैदान में हैं. जितिन मांझी अभी एनडीए और महागठबंधन के अधर झूल में लटके हुए हैं.

Leave a Reply